छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा जारी गुटबाजी को खत्म करने का दावा किया जा रहा है। यहां कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाकर आपसी तालमेल का दावा कर कर रही है। वहीं, कांग्रेस ने राजस्थान में जारी सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच जारी अदावत को खत्म करने के लिए दिल्ली में बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजस्थान के 29 नेता इस बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी हिस्सा लिया।
बैठक के बाद सचिन पायलट ने कहा कि ” हमारी लगभग चार घंटे बैठक चली। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। यह चर्चा काफी सार्थक रही। उन्होंने 25 साल से राजस्थान में जो ट्रेंड चल रहा है।एक बीजेपी और एक बार कांग्रेस, उसे खत्म कर दोबारा कैसे कांग्रेस की सरकार बनाई जाए। इस पर सार्थक और व्यापक चर्चा हुई।
सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरह से 2018 में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में जीत दर्ज की थी। इस बार भी कांग्रेस ऐसा ही करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार भी हम लोग भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे जिसका असर 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी देखने को मिलेगा। इस दौरान पायलट ने अशोक गहलोत की तारीफ़ की। ऐसे में माना जा रहा है कि पायलट की मांगों को कांग्रेस हाई कमान ने मान लिया है। खबर यह भी है कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस बिना सीएम फेस के चुनावी मैदान में उतरेगी। दूसरी ओर खबर यह भीं सामने आ रही है कि कुछ समय में पायलट को लेकर कांग्रेस बड़ा ऐलान कर सकती है।
ये भी पढ़ें
वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया कम करने की तैयारी, रेलवे कर रहा समीक्षा
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टी-20 टीम का ऐलान, हार्दिक होंगे कप्तान
खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में किया प्रदर्शन का ऐलान, पोस्टर भी शेयर किया