रामपुर से आजम खान पूरी तरह साफ़? BJP उम्मीदवार आकाश सक्सेना जीते  

रामपुर 10 बार जीत दर्ज करने वाले सपा नेता का जादू गायब  

रामपुर से आजम खान पूरी तरह साफ़? BJP उम्मीदवार आकाश सक्सेना जीते  

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर की विधानसभा सीट का उपचुनाव हार गई है।यहां से बीजेपी के उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज की है। इससे पहले लोकसभा उपचुनाव भी हार चुकी समाजवादी में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या रामपुर 10 बार जीत दर्ज कर चुके आजम खान का जादू खत्म हो गया है। हेट स्पीच मामले में विधायक की सदस्यता गंवाने वाले आजम खान के लिए समाजवादी पार्टी से ज्यादा उनके लिए यह सीट नाक थी। लेकिन, दोनों बार हारने से समाजवादी के लोगों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आजम खान अब क्या करेंगे।

समाजवादी पार्टी में दबी जुबान लोग कहने लगे हैं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आजम खान के अवैध निर्माणों पर एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है। कई क़ानूनी पचड़े में फंसा खान परिवार के लिए अब राजनीतिक उठापटक उनके लिए मुश्किलें खड़ा कर सकता है। समाजवादी पार्टी में ऐसा कहा जाने लगा है कि आजम खान में वह पुरानी बात नहीं है ,जो पछले थी।

बताया जा रहा है कि रामपुर लोकसभा उपचुनाव हारने के बाद से ही यह कहा जाने लगा था कि  आजम खान की इस सीट पर पकड़ कमजोर हुई है। इस बार विधानसभा के उपचुनाव चुनाव ने  आजम खान के करीबी आसिम रजा को बीजेपी के उम्मीदवार आकाश सक्सेना  33702 वोटों से हरा दिया है। इस जीत के बाद सक्सेना ने कहा कि यह सबका साथ सबका विकास के मंत्र  की जीत है।

उत्तर प्रदेश के खतौली विधानसभा सीट पर भी बीजेपी ने गंवा दिया है।यहां समाजवादी पार्टी और रालोद की उम्मीदवार मदन भैया ने जीत दर्ज की। वहीं बीजेपी ने बिहार की कुढ़नी सीट पर जीत दर्ज की। बीजेपी ने नीतीश कुमार की पार्टी के उम्मीदवार को हराया है। बीजेपी के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को शिकस्त दी है।

ये भी पढ़ें     

मैनपुरी में मुलायम की नई वारिस बनी बहू डिंपल यादव

कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

Exit mobile version