रामपुर के सांसद घनश्याम सिंह लोधी को तीसरी बार मिली धमकी

सांसद को पहली बार 05 जनवरी की रात उनके व्हाट्सएप पर मिली धमकी।

रामपुर के सांसद घनश्याम सिंह लोधी को तीसरी बार मिली धमकी

रामपुर के सांसद घनश्याम सिंह लोधी को बार-बार धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस के साथ-साथ खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। सांसद को पहली बार 05 जनवरी की रात उनके व्हाट्सएप पर धमकी मिली थी। प्रारंभिक जांच के दौरान पता चला कि जिस नंबर से सांसद के व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल किया जा रहा है वह उड़ीसा का है। वहीं संभावना जताई जा रही है कि यह कॉल पाकिस्तान से किया जा रहा है और इसके लिए वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि इस बार धमकी देने वाले ने सीएम योगी को भी निशाने पर लिए जाने की बात कही है। पुलिस ने सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी है।

धमकी देने वाले खुद को लश्कर-ए-खालसा का प्रवक्ता संदीप सिंह खालिस्तानी बताया था। इसके बाद पुलिस ने 06 जनवरी को संदीप सिंह के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। वहीं रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद फिर उनके व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि मुकदमा वापस ले लो नहीं तो परिवार सहित मार देंगे। सांसद का कहना है कि देर रात दो कॉल आयें जिसे उनके बेटे अजय लोधी रिसीव किया। फोन करने वाले ने जान से मारने की धमकी देने के अलावा अपशब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि केस वापस ले लो, वरना बच नहीं पाओगे। धमकी मिलने के तुरंत बाद एएसपी डॉ. संसार सिंह और सीओ सिटी अनुज कुमार चौधरी उनके आवास पर पहुंचे।

ये भी देखें 

सपा के ट्विटर हैंडल पर अभद्र टिप्पणी, अखिलेश के मुंह से निकाला ‘जहर’  

Exit mobile version