26 C
Mumbai
Thursday, December 11, 2025
होमबिजनेसRapid Rail नहीं "नमो भारत", देश की पहली रैपिड ट्रेन का होगा...

Rapid Rail नहीं “नमो भारत”, देश की पहली रैपिड ट्रेन का होगा नाम     

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिड एक्स स्टेशन पर दिल्ली गाजियाबाद मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम गलियारे का उद्घाटन करेंगे।   

Google News Follow

Related

भारत में रैपिड रेल को नए नाम से जाना जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिड एक्स स्टेशन पर दिल्ली गाजियाबाद मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम गलियारे का उद्घाटन करेंगे। अब इस संबंध में जानकारी सामने आ रही है जिसमें कहा गया है कि Rapid Rail को “नमो भारत” नाम से जाना जाएगा। रैपिड रीजनल ट्रांजिट सिस्टम यानी आरआरटीएस भी कहा जा रहा है।

इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद शनिवार से इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। बुधवार को पीएमओ ने बताया था कि पीएम मोदी 20 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिड एक्स स्टेशन पर दिल्ली गाजियाबाद मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम गलियारे का उद्घाटन करेंगे और साथ रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना करेंगे।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 2019 में उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिड एक्स स्टेशन पर दिल्ली गाजियाबाद मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम गलियारे का शिलान्यास किया था। पहले फेस के लिए दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया जाएगा। इस कॉरिडोर की कुल लंबाई  82 किलोमीटर है।

इसमें 14 किमी दूरी दिल्ली और 68 किमी दूरी यूपी में है। इसे दिल्ली मेट्रो से भी जोड़ा जाएगा। इन ट्रेनों को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलाया जाएगा। इसमें छह कोच होंगे और 60 मिनट में 100 किमी की दूरी तय करेगी। रैपिड ट्रेन का लुक पूरी तरह से बुलेट ट्रेन की तरह है। हर एक ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित होगा, इसके साथ ही हर कोच में दस दस सीटें महिलाओं के लिए भी आरक्षित होंगी।

ये भी पढ़ें    

 

इंडिया गठबंधन की खुली कलई! अखिलेश यादव ने कांग्रेस को कहा धोखेबाज   

शराब नीति घोटाला: ED ने किया दावा, संजय सिंह ने लिया था 2 करोड़ रुपये    

Lalit Patil Case : ललित पाटिल सिर्फ मोहरा, संजय राउत के गंभीर आरोप

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,692फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें