रविशंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता, कहा राहुल को मांगनी चाहिए माफी

भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए।

रविशंकर प्रसाद की प्रेस वार्ता, कहा राहुल को मांगनी चाहिए माफी

मोदी सरनेम मानहानि मामले में सेशन कोर्ट के आदेश को राहुल ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। वहीं आज गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका को खारिज कर दिया है। हालांकि राहुल गांधी के अब भी विकल्प है खबरों के मुताबिक राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट का रूख करेंगे। हालांकि इन सब के बीच बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुआ कहा कि उन्हें इस मामले में माफी मांगनी चाहिए।

आज भाजपा की ओर से रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने राहुल पर ओबीसी समाज के अपमान का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल आदतन अपराधी हैं और वह टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े होते हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर राहुल गांधी ने इस मामले में माफी मांग ली होती, तो यह खत्म हो गया होता। हालांकि राहुल गांधी की पुरानी आदत बन गई है कि वो प्रसिद्ध नेताओं और संगठनों के खिलाफ गाली देना, बदनाम करने जैसा काम करते रहते है।

यहाँ तक की कोर्ट ने उन्हें माफी मांगने का मौका भी दिया, जिस पर उन्होंने कहा कि मैं सावरकर नहीं हूं कि माफी मांगू।इसके बाद विदेश में भी उन्होंने सावरकर का अपमान किया। वे विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र की मानहानि करते हैं। सेना को लेकर खून की दलाली की बात करते हैं। इन्होंने राफेल को लेकर चौकीदार चोर हा अभियान चलाया और बाद में जनता ने जवाब दिया। इसके बाद उन्होंने माफी मांगी।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2019 के चुनाव में एक टिप्पणी की थी कि सारे चोरों के सरनेम मोदी क्यों होते हैं। जिसके बाद विवाद बढ़ता ही गया। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया जहां सत्र कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा दी, जिसके खिलाफ वह सेशन कोर्ट गए। सेशन कोर्ट ने उन्हें बेल तो दे दी लेकिन दोषसिद्धि को स्टे नहीं किया। इसके खिलाफ वह गुजरात हाई कोर्ट गए और उनकी कोशिश यही थी कि उनका दोषसिद्धि स्टे किया जाए और आज गुजरात हाई कोई ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया है। हालांकि राहुल गांधी अब भी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं।

ये भी देखें 

‘मोदी’ सरनेम मामले में राहुल गांधी पर आज गुजरात हाईकोर्ट का फैसला

खलिस्तान समर्थक पन्नू की मौत के दावे के बीच वायरल वीडियो पर भारत सरकार का बयान

पंकजा मुंडे ने धनंजय मुंडे का किया स्वागत ?

पंकजा मुंडे का बड़ा ऐलान,”मैं लेने जा रही हूं राजनीति से ब्रेक !”

 

Exit mobile version