राहुल का भाषण हटाया गया!: लोकसभा में दफन हुआ लोकतंत्र” – जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया| उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम से जुड़े अडानी महामेगास्कैम पर राहुल गांधी की टिप्पणी को हटाने के साथ ही लोकसभा में लोकतंत्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। ओम शांति।

राहुल का भाषण हटाया गया!: लोकसभा में दफन हुआ लोकतंत्र” – जयराम रमेश

Rahul's speech deleted!: Democracy buried in Lok Sabha" - Jairam Ramesh

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर देश में विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार पर जमकर हमलावर हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अडानी समूह पर लोकसभा में अडानी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। यही नहीं अब कांग्रेस ने लोकसभा की कार्यवाही से राहुल गांधी का भाषण हटाने का गंभीर आरोप भी केंद्र की मोदी सरकार पर लगाया है।

बता दें कि राहुल गांधी ने अडानी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। अडानी को लेकर राहुल ने कहा कि 2014 में दुनिया के अमीरों की सूची में 609वें नंबर पर रहे|और मात्र अडानी आठ वर्ष में ही दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति कैसे बन गए| इसके पीछे का जादू केंद्र सरकार का हाथ है।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गंभीर​ आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार की घरेलू, विदेश एवं सामरिक नीतियां और विकास कार्यक्रम उद्योगपति गौतम अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए​, ​कांग्रेस नेता यही पर नहीं रूके उन्होंने कहा कि इस अनोखे संबंध के लिए मोदी को  गोल्ड मेडल दिया जाना चाहिए।
​कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया| उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम से जुड़े अडानी महामेगास्कैम पर राहुल गांधी की टिप्पणी को हटाने के साथ ही लोकसभा में लोकतंत्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। ओम शांति।
विपक्षी दलों का आरोप है कि अडानी समूह के शेयरों में आई मंदी मेगा स्कैम​ ​है, जिसमें आम आदमी का पैसा लगा हुआ है, क्योंकि LIC और SBI ने उनमें निवेश किया है। साथ ही संसद में सरकार से इस मामले पर जवाब देने और अब तक क्या कार्रवाई की गई इस​ ​पर जानकारी मांगी जा रही है।
 
यह भी पढ़ें-

​शिर्डी​​, सोलापुर ‘वंदे भारत’ में सावजी चिकन, लाल-सफेद ग्रेवी और…​!

Exit mobile version