27 C
Mumbai
Friday, January 23, 2026
होमन्यूज़ अपडेटसंभल जामा मस्जिद हिंसा और इमरान मसूद ‘हेट स्पीच’ केस की आज...

संभल जामा मस्जिद हिंसा और इमरान मसूद ‘हेट स्पीच’ केस की आज सुनवाई !

इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो अहम मामलें

Google News Follow

Related

इलाहाबाद हाईकोर्ट की एकल पीठ सोमवार (15 सितंबर)को दो बहुचर्चित मामलों की सुनवाई करने जा रही है। इनमें पहला मामला संभल जामा मस्जिद हिंसा से जुड़ा है, जबकि दूसरा कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की कथित ‘हेट स्पीच’ से संबंधित है। दोनों मामलों की सुनवाई जस्टिस समीर जैन की अदालत में होगी।

संभल जामा मस्जिद हिंसा मामला

24 नवंबर 2024 को संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। जांच के दौरान मस्जिद कमेटी के चेयरमैन जफर अली का नाम सामने आया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। बाद में 25 जुलाई 2025 को हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। अब जफर अली ने ट्रायल कोर्ट में पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट को रद्द करने की मांग करते हुए याचिका दायर की है। आज इस याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

इमरान मसूद का हेट स्पीच केस

दूसरा मामला सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का है। आरोप है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने देवबंद थाना क्षेत्र के लबकरी गांव में एक चुनावी सभा में तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बसपा के दो विधायकों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद उनके खिलाफ देवबंद कोतवाली में केस दर्ज हुआ था।

21 अक्टूबर 2024 को सहारनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले में इमरान मसूद के खिलाफ आरोप तय किए थे। इसके खिलाफ उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिस पर आज सुनवाई होगी।

इन दोनों मामलों की सुनवाई आज जस्टिस समीर जैन करेंगे। एक ओर जफर अली चार्जशीट रद्द करने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इमरान मसूद अपने खिलाफ तय आरोपों को चुनौती दे रहे हैं। कोर्ट के आज के फैसलों पर प्रदेश की राजनीति और कानून व्यवस्था पर असर पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:

मुंबई बारिश: भारी बरसात से शहर बेहाल, अंधेरी सबवे बंद, कई इलाकों में जलभराव!

झारखंड: हजारीबाग में एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरन सहित तीन नक्सली ढेर!

वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, इन प्रमुख प्रावधानों पर लगी रोक!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,370फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
288,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें