बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता लोकतंत्र को राजतंत्र समझ बैठे हैं और खुद को जनता का शासक मानने की भूल कर रहे हैं। सम्राट चौधरी का यह बयान उस समय आया है जब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में राहुल गांधी पर देशविरोधी बयान देने और संवैधानिक संस्थाओं, खासकर चुनाव आयोग, पर हमला करने का आरोप लगाया था।
आईएएनएस से बातचीत में सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और राजद का चरित्र हमेशा से राजतंत्र की तरह रहा है। “कांग्रेस के लोग खुद को राजा और प्रजा का शासक समझते हैं, जबकि लोकतंत्र में जनता ही सरकार बनाती और चलाती है,” उन्होंने कहा। साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप भी लगाया।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के हालिया बयान पर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने साफ कहा,“बिल्कुल किसी का कोई दबाव नहीं है।”
इस बीच सम्राट चौधरी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि जेटली जी ने अपने कार्यकाल में जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण कानून बनाए, जिससे देश की आर्थिक और सामाजिक संरचना मजबूत हुई।
पटना के कंकड़बाग पार्क में जेटली की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,“आज प्रख्यात विधिवेत्ता, प्रखर वक्ता, देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री परम श्रद्धेय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर उनकी आदमकद मूर्ति पर पुष्पार्चन कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित किया। उनके पदचिह्नों पर चलना ही मेरा लक्ष्य है।”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा,“वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, ओजस्वी वक्ता एवं प्रसिद्ध अधिवक्ता ‘पद्म विभूषण’ अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर सादर नमन। आप एक सच्चे राष्ट्रभक्त, लोकप्रिय राजनेता, कुशल रणनीतिकार और प्रखर वक्ता के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे।”
बिहार की सियासत में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हुए इस हमले ने राजनीतिक बयानबाजी को और तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि एनडीए और विपक्ष के बीच यह वाकयुद्ध आने वाले दिनों में और तीखा हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
बिहार में SIR प्रक्रिया अंतिम चरण में: अब तक 98.2% मतदाताओं ने जमा किए दस्तावेज!
अनिल अंबानी और रिलायंस कम्युनिकेशन का लोन अकाउंट ‘फ्रॉड’ घोषित!
चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से संन्यास लिया, बोले—‘भारतीय जर्सी पहनना मेरे लिए गर्व की बात’
पाकिस्तान की ‘दोस्ती’ में छुपा धोखा: जयशंकर ने याद दिलाया अमेरिका को पुराना दर्द!



