नयी आफत: राजनीति संकट के बीच संजय राउत को ईडी ने भेजा समन

नयी आफत: राजनीति संकट के बीच संजय राउत को ईडी ने भेजा समन
महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच प्रवीण राउत और पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन भेजा है। ईडी ने संजय राउत को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने पहले ही संजय राउत की कुछ संपत्तियों को कुर्क किया था। इधर, ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर शिवसेना ने सवाल उठाया है।
अधिकारियों ने कहा कि संजय राउत 28 जून को दक्षिण मुंबई में स्थित ईडी के कार्यालय में  पेश हो और अपना बयान दर्ज कराएं। हालांकि, शिवसेना लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगाती रही है कि मोदी सरकार राज्य की सरकारों को अस्थिर करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करती रही है। वर्तमान में  महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर फिर हमला बोला है।

बता दें कि एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 46 विधायक असम के गुवाहाटी में डेरा डाल रखा है।जिसकी वजह से  ठाकरे सरकार संकट का सामना कर रही है। वहीं , इस दौरान संजय राउत बागियों पर आक्रामक रुख अपनाये हुए हैं। वे बागी विधायकों पर लगातार हमला बोल रहे हैं और उनको मुंबई आने की चुनौती दे रखें हैं।

ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउत को समन जारी करने के बाद उन्होंने कहा कि वह ‘गुवाहाटी नहीं जाएंगे’ और ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। समन पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ईडी भाजपा के प्रति परम भक्ति का उदाहरण पेश कर रही है।

ये भी पढ़ें 

जनहित के नाम पर बागी मंत्रियों से उद्धव ठाकरे ने छीने मंत्रालय 

मां बनने वाली है अभिनेत्री आलिया भट्ट?, सोनोग्राफी की तस्वीर साझा की

Exit mobile version