हिंदी​ के समर्थन में संजय राउत, ​कहा- पूरे भारत में ​​बोली जाती है​ ​हिंदी ?

स्थानीय भाषाओं के विकल्प के तौर पर​ |​​ केंद्रीय गृह मंत्री के इस बयान का दक्षिणी राज्यों में कई बड़े नेताओं ने विरोध ​भी ​किया था​|​ ​

हिंदी​ के समर्थन में संजय राउत, ​कहा- पूरे भारत में ​​बोली जाती है​ ​हिंदी ?

​केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का ​शिवसेना​ सांसद संजय राउत ​ने​ ​एक देश, एक भाषा’ का समर्थन किया है​|​​ संजय राउत ने कहा कि पूरे भारत में हिंदी भाषा बोली जाती है और उसकी स्वीकार्यता भी है​|​​गृह मंत्री अमित शाह को इस चैलेंज को स्वीकार करना चाहिए कि सभी राज्यों में एक ही भाषा हो​|​ ​

ज्ञातव्य​ है​ कि संजय राउत की यह टिप्पणी तब आई है, जब करीब 1 महीने पहले अमित शाह ने कहा था कि ​देश में ​हिंदी को अंग्रेजी के​ ​पर्यायके तौर पर स्वीकार किया जाना चाहिए, न कि स्थानीय भाषाओं के विकल्प के तौर पर|​​ केंद्रीय गृह मंत्री के इस बयान का दक्षिणी राज्यों में कई बड़े नेताओं ने विरोध ​भी ​किया था|​ ​
 
​केंद्रीय गृहमंत्री के हिंदी सीखने वालों के लिए रोजगार के मौके उपलब्ध होने का दावा करने वालों पर निशाना साधते हुए पोनमुडी ने पूछा था कि अभी कोयंबटूर में ‘पानी पूरी’ कौन लोग बेच रहे हैं| उनका इशारा साफ तौर से इस काम से जुड़े हिंदी भाषी दुकानदारों की तरफ था|
गौरतलब है कि संजय राउत ने यह टिप्पणी तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के पोनमुडी से जुड़े एक सवाल के जवाब में आई है, जिन्होंने एक दिन पहले हिंदी को कथित तौर पर थोपने की किसी भी कोशिश की निंदा की थी और उन दावों पर सवाल उठाए थे कि इस भाषा को सीखने से रोजगार मिलेगा​?
यह भी पढ़ें-

ज्ञानवापी सर्वे: ​ज्ञानवापी जैसा शब्द कुरान-इस्लाम में नहीं​ – साक्षी महाराज

Exit mobile version