खुद में उलझे नजर आये राउत, कहा-पता लगा रहे हैं क्या कहा अमित शाह ने?

खुद में उलझे नजर आये राउत, कहा-पता लगा रहे हैं क्या कहा अमित शाह ने?
अमित शाह के ‘सत्ता की भूखी शिवसेना’ ने हिंदुत्व छोड़ने के आरोप के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने चुनौती दी है। राउत ने कहा कि शिवसेना कभी भी हिंदुत्व को नहीं छोड़ेगी। हालांकि, शिवसेना और राउत कहीं से भी अपने बयान पर कायम नहीं दिखती है। क्योंकि वर्तमान में शिवसेना के साथ ऐसा ही दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अमित शाह का बयान वास्तविकता से कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि हम पता लगा रहे हैं कि आखिर अमित शाह ने भाषण के दौरान क्या कहा।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय महाराष्ट्र के दौरे पर थे। रविवार को अमित शाह ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना का सुख भोगने के लिए हिंदुत्व को छोड़ दिया और हिंदुत्व को बार-बार अपमानित करने वाली पार्टी कांग्रेस से हाथ मिला लिया। उन्होंने कहा कि 2019 के महाराष्ट्र  विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कहा था कि चुनाव बाद देवेंद्र फडणवीस  मुख्यमंत्री बनेंगे।

अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि आप मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे, इसलिए आपने बीजेपी को धोखा दिया और सत्ता हथियाने के लिए हिंदुत्व से समझौता कर लिया। बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार चला रहीं हैं।

ये भी पढ़ें

शाह का उद्धव ठाकरे पर हमला, कहा- शिवसेना ने सत्ता के लिए हिंदुत्व को छोड़ा 

शिवसेना नेता ने सड़कों की तुलना अभिनेत्री हेमा मालिनी के गालों से की  

Exit mobile version