मुंबई। अपनी बड़बोलेपन टिप्पणियों के लिए फेमश हो रहे शिवसेना नेता संजय राउत पर विधानपरिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कटाक्ष किया है। दरेकर ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संजय राऊत को लगता है कि अब वे राष्ट्रीय नेता बन गए हैं। इस लिए देश का अगला प्रधानमंत्री वे ही तय करेंगे। दरेकर ने कहा कि राऊत को कांग्रेस की चिंता छोड़ अपने दल की चिंता करनी चाहिए।
बीएमसी ने मौत के आंकड़े छुपाए हैं
भाजपा नेता ने कहा की देशभर में ऑक्सीजन के वितरण को लेकर केंद्र सरकार की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने समिति बनाई है पर राऊत बगैर कोर्ट का ऑर्डर पढ़े मोदी द्वेष में इतने डूबे हैं कि शिवसेना के मुखपत्र में इसको लेकर संपादकीय लिख डाला। दरेकर ने सुप्रीम कोर्ट का आर्डर पढ़कर सुनाते हुए कहा कि राऊत को संपादकीय लिखने से पहले कम सेबकम एक बार सर्वोच्च अदालत का आर्डर तो पढ़ना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कोरोना रोकने को लेकर मुंबई महानगर पालिका ने जो दावे किए हैं उसको लेकर विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जो पत्र लिखा है उसका कोई जवाब नहीं मिल सका। अब मुंबई की महापौर कह रही कि हम आकड़ो में नहीं जाना चाहते। हम अब भी कह रहे कि बीएमसी ने मौत के आंकड़े छुपाए हैं।
केंद्र की वजह से टीकाकरण में महाराष्ट्र नंबर वन
टीकाकरण को लेकर महा विकास आघाडी के नेताओं द्वारा केंद्र की आलोचना पर दरेकर ने कहा कि राज्य सरकार खुद कह रही कि कोरोना टीकाकरण में महाराष्ट्र देश मे पहले नंबर पर है। अभी तक राज्य में 1 करोड़ 66 लाख लोगों को टीका लग चुका है। जब केंद्र ने टीका दिया नहीं तो इतने लोगों को टीका लगा कैसे। टिका केंद्रों पर अव्यवस्था के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। लोगों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। कहीं बहुत ज्यादा भीड़ है तो कहीं कोई आदमी नहीं है। अपनी असफलता का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ने में जुटे हैं।