29 C
Mumbai
Thursday, September 19, 2024
होमदेश दुनियाशहबाज ने PM की गद्दी संभाली,कहा- मोदी को धन्‍यवाद, चाहते हैं मजबूत...

शहबाज ने PM की गद्दी संभाली,कहा- मोदी को धन्‍यवाद, चाहते हैं मजबूत संबंध 

पाकिस्‍तान में चले लंबे सियासी गतिरोध के बाद शहबाज के हाथों में सत्‍ता आई है। शहबाज शरीफ पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई है।

Google News Follow

Related

पाकिस्‍तान के नवनियुक्‍त प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय प्रधानत्री नरेन्‍द्र मोदी को उनके द्वारा दिए गए शुभकामना संदेश के बदले में धन्‍यवाद कहा है। अपने संदेश में उन्‍होंने कहा है कि वो भारत के साथ शांतिपूर्ण और मजबूत संबंध बनाने के इच्‍छुक हैं। उन्‍होंने ये भी कहा है कि वो भारत के साथ जम्‍मू कश्‍मीर समेत सभी मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं। शहबाज ने कहा कि पाकिस्‍तान भी आतंकवाद की आग में काफी कुछ खोया है अब वो शांति स्‍थापित करना चाहता है।

बता दें कि पीएमएल-एन के अध्‍यक्ष शहबाज शरीफ को सोमवार को कार्यवाहक राष्‍ट्रपति शहबाज शरीफ को देश के 23वें प्रधानमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। इसके बाद अपने पहले संबोधन में उन्‍होंने भारत के साथ रिश्‍ते सुधारने के साथ-साथ कश्‍मीर का राग भी अलापा था। उन्‍होंने कहा था कि शरीफ सरकार में भारत के साथ रिश्‍ते बेहतर रहे हैं।

उनके पीएम बनने प​​र भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें बधाई देते हुए ट्वीट किया था कि शहबाज शरीफ को पाकिस्‍तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। भारत समूचे क्षेत्र में शांति स्थि‍रता चाहता है। साथ ही पूरा क्षेत्र आतंक मुक्‍त हो ये भारत की प्राथमिकता है। इसलिए हमारी प्राथमिकता में आर्थिक विकास की चुनौतियां और अपने लोगों का उत्‍थान सुनिश्चित करना है।

गौरतलब है कि पाकिस्‍तान में चले लंबे सियासी गतिरोध के बाद शहबाज के हाथों में सत्‍ता आई है। शहबाज शरीफ पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई है। उन्‍होंने अपना राजनीतिक करियर पंजाब असेंबली से शुरू किया था। इसके बाद वो पंजाब के सीएम भी रहे। राजनीति में आने से पहले वो एक व्‍यवसायी थे।

यह भी पढ़ें-

रेप पर घिरीं ममता?: पीड़िता की मां ने कहा- CM को पद पर रहने का हक नहीं

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,381फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें