कांग्रेस नेताओं द्वारा पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने करने का मामला नहीं रुक रहा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के पिता का नाम लेकर अपनी बात की तो बवाल मच गया। जिस पर गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने पवन खेड़ा के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि वे हीन व्यक्ति है। वे वाराणसी में कहा कि एक हीन व्यक्ति ही हीनता की बात कर सकता है। उन्होंने कहा कि किसी कुल और सील पर आक्षेप करना शीलवान व्यक्ति का काम नहीं है।
क्या है मामला: बता दें कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने 17 फरवरी को अडानी हिंडनबर्ग पर जेसीपी जांच को लेकर आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रधानमंत्री को नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी के रूप में उल्लेखित किया था। बाद में वे बगल में बैठे कुछ लोगों से यह पूछते नजर आये कि क्या उन्होंने पीएम मोदी के पिता का जो नाम लिया है वह सही है या नहीं। उन्होंने इस दौरान कहा था कि जब अटल बिहारी वाजपेयी को जेसीपी बनाने में कोई परेशानी नहीं थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्यों दिक्क्त हो रही है। बाद में उन्होंने कहा था कि क्या यह गौतम दास या दामोदर दास है। उन्होंने कहा था कि भले ही नाम दामोदर दास है, लेकिन काम गौतम दास के जैसा है। बाद में उन्होंने एक ट्वीट कर कहा था कि सच में वे प्रधानमंत्री के नाम को लेकर भ्रमित है। जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ता गया।
15 देश खुद को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देंगे: अब इस पर जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने पवन खेड़ा के बयान की निंदा की है। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए तो उन्होंने कहा कि एक दिन भारत हिन्दू राष्ट्र जरूर घोषित किया जायेगा। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाता है तो एक साल के भीतर दुनिया भर के 204 देशों में से 15 देश खुद को हिन्दू राष्ट्र घोषित कर देंगे।
भारत हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा: उन्होंने कहा कि चाहे संविधान में बदलाव हो या शासन में भारत हिन्दू राष्ट्र बनकर रहेगा। एशिया महाद्वीप हिन्दू द्वीप के नाम से सामने आएगा। उन्होंने यह भी कहा की अमेरिका के संसद में भी हिन्दू राष्ट्र का मुद्दा उठ चुका है। उन्होंने कहा कि मॉरीशस कह चुका है कि वह केवल भारत की कमजोरी की वजह से अपने देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं कर पाया है। उन्होंने दावा किया कि वे भारत को हिन्दू घोषित करने की मांग कर चुका हूं। अब आरएसएस 18 फरवरी से छत्तीसगढ़ से भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाये जाने की मांग को लेकर यात्रा निकाल रहा है।
चाणक्य नीति का अध्ययन करना चाहिए: इस दौरान उन्होंने रामचरित मानस को लेकर उपजे विवाद पर कहा कि लोगों चाणक्य नीति का अध्ययन करना चाहिए। जिसमें कहा गया है कि बच्चों को लाड प्यार करना चाहिए। लेकिन अनुशासित करने के लिए ताड़ना जरुरी है।
ये भी पढ़ें .
शरद पवार ने सबसे पहले राज्य में शिवसेना को तोड़ा - राम शिंदे
चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस पर विदेश मंत्री जयशंकर का पलटवार