कडके हुए शरद पवार, पार्टी और फोटो पर कही यह बात,क्या करेंगे अजित पवार      

शरद पवार ने कहा कि " जब तक मई ज़िंदा हूं, मेरी फोटो का इस्तेमाल करना मेरा अधिकार है।  

कडके हुए शरद पवार, पार्टी और फोटो पर कही यह बात,क्या करेंगे अजित पवार        

शरद पवार ने मंगलवार को अजित पवार पर हमला बोलते हुए कहा कि ” उनकी फोटो का केवल उनकी ही पार्टी का उपयोग कर सकती है। खबरों में दावा किया गया है कि शरद पवार ने कहा कि ” जब तक मई ज़िंदा हूं, मेरी फोटो का इस्तेमाल करना मेरा अधिकार है।”

बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर कहा कि जिन्होंने मेरे विचारों को धोखा दिया। उनसे अब मेरे वैचारिक मतभेद हैं। उन्हें मेरी अनुमति के बाद ही मेरी तस्वीर का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि  उनकी पार्टी के महाराष्ट्र के अध्यक्ष जयंत पाटिल है। वहीं, इस बीच शरद पवार से कांग्रेस नेता नाना पटोले ने मुलाक़ात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि माविआ पूरे महाराष्ट्र में दौरा करने का प्लान बना रहा है। वहीं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि शरद पवार उद्धव ठाकरे से बात करेंगे।

महाराष्ट्र में तमाम उठापटक के बाद कल यह भी साफ़ हो जाएगा कि एनसीपी का असली बॉस कौन होगा। दरअसल, अजित पवार और शरद पवार ने 5 जुलाई को एनसीपी की बैठक बुलाई है।  इसके बाद ही साफ होगा कि कौन एनसीपी का बॉस है।बता दें कि रविवार को अजित पवार और अन्य नेताओं ने बीजेपी और शिंदे सरकार के साथ चले गए ,इसके बाद अजित पवार ने पार्टी निशान और नाम पर भी दावा ठोंका है।

 

ये भी पढ़ें              

 

अजित पवार गुट आज पहले कार्यालय का करेगा उद्घाटन, जानिये कहां होगा   

बगावत के बाद पहली कैबिनेट बैठक, शिंदे-फडणवीस-पवार सरकार के ‘ये’ 8 अहम फैसले​!​

अजित पवार ने जिस बंगले को पार्टी का कार्यालय चुना, वहां क्यों लगा मिला ताला?    

Exit mobile version