दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा यह ऐलान किए जाने के बाद कि वह 2 दिन के अंदर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे| देश की राजधानी दिल्ली का सियासी पारा बढ़ गया है। इस कदम को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को सत्ता या पैसे का कोई लालच नहीं है और वह दिल्ली की जनता की सेवा करना चाहते हैं। जबकि भाजपा के कई नेताओं ने केजरीवाल के इस्तीफे को नौटंकी बताया है और कहा है कि वह अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल राजनीतिक पैंतरेबाजी के माहिर खिलाडी हैं। इल्मी ने कहा है कि केजरीवाल जब तिहाड़ जेल में थे तभी उन्हें अपना इस्तीफा दे देना चाहिए था। वे जानबूझकर इस्तीफे की बात कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली की जनता की सहानुभूति पाने का उनके पास यही एकमात्र रास्ता बचा है।
आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि अगले कुछ दिनों में हरियाणा में होने वाले चुनाव में केजरीवाल से जमकर चुनाव प्रचार कराया जाए। राजनीतिक हलकों में ऐसी चर्चा है कि केजरीवाल के हरियाणा में चुनाव प्रचार करने की वजह से विपक्ष के वोटों में बंटवारा होगा और कांग्रेस को इसका नुकसान हो सकता है। हरियाणा के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण बात यह है कि यह राज्य दिल्ली और पंजाब से लगा हुआ है और इन दोनों ही राज्यों में ’आप’ की सरकार है।
भारतीय जनता पार्टी के मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने के लिए दो दिन का समय मांगा है। इन दो दिनों में वह विधायकों को मनाएंगे कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को दिल्ली का अगला सीएम बनाया जाए। सिरसा ने कहा कि केजरीवाल का यह एक और राजनीतिक पैतरा है। दिल्ली सीएम ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह दो दिन के भीतर सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे और अगले दो से तीन दिन में ’आप’ के विधायकों की बैठक में नए मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा।
वही, दूसरी ओर दिल्ली में जनवरी-फरवरी 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं,लेकिन सीएम केजरीवाल ने मांग की है कि दिल्ली में विधानसभा के चुनाव नवंबर में महाराष्ट्र चुनाव के साथ ही कराए जाएं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता का फैसला आने तक वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।
बता दें कथित शराब नीति घोटाले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल पिछले 5 महीने तक जेल में रहे। कथित आबकारी घोटाले में अरविंद केजरीवाल को जमानत ऐसे वक्त में मिली है जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल हरियाणा में जोरदार ढंग से चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें-
आसाम: कांग्रेस नेताओँ को देखकर लगाए ‘हाय हाय’ और ‘गो बैक’ के नारे!