एक समय शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने कहा था कि बाबरी मस्जिद गिराने वाले शिवसैनिकों पर हमें गर्व है पर सत्ता की लालच में धर्मनिरपेक्ष बन चुकी शिवसेना अब 6 दिसंबर को याद नहीं रखना चाहती है। हालांकि इसको लेकर पार्टी नेताओं का मतभेद भी सामने आया है। राऊत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। देश को अखंड रखने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।
जबकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी सचिव व शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर ने सोमवार को एक ट्विट कर कहा कि‘अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण हेतु शिवसैनिकों के बलिदान को कोटी-कोटी नमन।’ गौरतलब है कि शिवसेना कांग्रेस व राकांपा जैसे तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों के नाम सरकार चला रही है। ऐसे में सत्ता की लालच में शिवसेना को भी धर्मनिरपेक्ष बनना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद टीवी के एंकर पद से दिया इस्तीफा