अब बाबरी विध्वंस को याद नहीं करना चाहती शिवसेना

सत्ता की लालच में धर्म निरपेक्षता का स्वांग 

अब बाबरी विध्वंस को याद नहीं करना चाहती शिवसेना

file photo

एक समय शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे ने कहा था कि बाबरी मस्जिद गिराने वाले शिवसैनिकों पर हमें गर्व है पर सत्ता की लालच में धर्मनिरपेक्ष बन चुकी शिवसेना अब 6 दिसंबर को याद नहीं रखना चाहती है। हालांकि इसको लेकर पार्टी नेताओं का मतभेद भी सामने आया है। राऊत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। देश को अखंड रखने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।

जबकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी सचिव व शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर ने सोमवार को एक ट्विट कर कहा कि‘अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण हेतु शिवसैनिकों के बलिदान को कोटी-कोटी नमन।’ गौरतलब है कि शिवसेना कांग्रेस व राकांपा जैसे तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों के नाम सरकार चला रही है। ऐसे में सत्ता की लालच में शिवसेना को भी धर्मनिरपेक्ष बनना पड़ रहा है।

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने पुणे में कहा कि मुझे पता नहीं कि नार्वेकर का मातोश्री (उद्धव) से झगड़ा हुआ है क्या? नार्वेकर ने ट्वीट करके महाविकास आघाड़ी के ढांचे में सुरंग खोदी है। क्योंकि महाविकास आघाड़ी की मिनार धर्मनिरपेक्षता और अल्पसंख्यकों पर खड़ी है। जबकि विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने नार्वेकर के ट्वीट का समर्थन किया है। फडणवीस ने कहा कि उन्होंने जो बात ट्वीट में कही है वह उचित है। उसमें गलत क्या है? वहीं केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नार्वेकर कौन हैं? वह नए शिवसेना प्रमुख बने हैं क्या?

ये भी पढ़ें

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी की लॉन्च, यह है नाम   

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद टीवी के एंकर पद से दिया इस्तीफा  

Exit mobile version