शिवसेना विधायक दिलीप लांडे भी गुवाहाटी पहुंचे

 बागी विधायकों को डराने में जुटी उद्धवसेना  

शिवसेना विधायक दिलीप लांडे भी गुवाहाटी पहुंचे
असम की राजधानी गुवाहाटी में बैठे शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के पास न जाने कैसे चुुंबक है कि हर दिन कोई न कोई शिवसेना विधायक उनके आकर्षण में खिंचा गुवाहाटी पहुंच जा रहा है। शुक्रवार को मुंबई की चांदीवली सीट से शिवसेना विधायक दिलीप मामा लांडे भी गुवाहाटी पहुंच कर शिंदे खेमे में शामिल हो गए। इससे अब शिंदे खेमे में शिवसेना के 38 विधायक हो गए हैं जबकि निर्दलीय विधायकों को मिला कर यह संख्या 46 तक पहुंच गई है।
दल बदल कानूून के मुताबिक विधायकों की दो तिहाई संख्या होने पर वे अलग गुट के तौर पर मान्यता हासिल कर सकते हैं। शिवसेना के कुल 55 विधायक हैं। इस लिहाज से शिंदे गुट को विधानसभा में अलग दल के रूप में मान्यता के लिए 37 विधायकों की जरुरत थी। अब उनके पास इससे अधिक शिवसेना विधायक हैं। इस बीच शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने बागी विधायकों को धमकाना शुरु कर दिया है। गुरुवार को उद्धव गुट की तरफ से शिवसेना के 12 बागी विधायकों की सदस्यता समाप्त करने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष को पत्र दिया था। शुक्रवार को इसमें और चार नाम जोड़े गए।
इन विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग
1 ) एकनाथ शिंदे
2) अब्दुल सत्तार
3) संदीपान भुमरे
4) प्रकाश सुर्वे
5) तानाजी सावंत
6) महेश शिंदे
7) अनिल बाबर
8) यामिनी जाधव
9) संजय शिरसाट
10) भरत गोगावले
11) बालाजी किणीकर
12) लता सोनावणे
13) सदा सरवणकर
14) प्रकाश आबिटकर
15) संजय रायमूलकर
16) रमेश बोरनारे
ये भी पढ़ें

गुजरात दंगा: सुप्रीम कोर्ट ने जाकिया जाफरी की याचिका को ख़ारिज किया   

महाराष्ट्र संकट: असम सीएम सरमा ने चौंकाया, संजय राउत ने धमकाया     

Exit mobile version