शिवसेना सांसद संजय निरुपम के आपत्तिजनक बयानबाजी व गाली गलौज का मुद्दा महाराष्ट्र की राजनीतिक में गरमाता दिखाई दे रहा है| भ्रष्टाचार के आरोप व ईडी की जाँच से पूरी से अपना आपा खो चुके और बौखलाए शिवसेना सांसद शब्दों की मर्यादा को तोड़ते हुए मिडिया के समक्ष भाजपा नेता किरीट सोमैया के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया| इस दौरान संजय राऊत द्वारा भाजपा नेता किरीट सोमैया को गालियां देते सुना गया|
गौरतलब है कि गत दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मुलाकात की थी| दोनों मुख्यमंत्रियों के मुलाकात पर व्यंग कसते हुए भाजपा के किरीट सोमैया ने कहा था कि केसीआर से मुलाकात से पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी से फोन पर बात की थी?
पत्रकार सम्मेलन में जब पत्रकारों ने केसीआर और उद्धव ठाकरे की बैठक पर सोमैया के बयान को लेकर संजय राऊत की टिप्पणी जाननी चाही तो वे आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज देने लगे| शिवसेना सांसद भाजपा नेता किरीट सोमैया के नाम पर इतने बौखलाए दिखाई दिए की वे अपना आपा खोते हुए गालियों की झड़ी सी लगा दी|
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि संजय राउत गाली-गलौज और अपशब्दों का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इसका अंदाजा है कि उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच होने वाली है। वहीं किरीट सोमैया ने संजय राउत द्वारा उनके खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर कहा कि वे चाहे लाख गालियां दें, महाविकास आघाडी सरकार के नेताओं के घोटालों का पर्दाफाश वे करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें-
तीसरे मोर्चे पर रामदास आठवले का तंज: नहीं होगा एनडीए पर कोई असर