शिवसेना का एनडीए को उपराष्ट्रपति चुनाव में बिना शर्त समर्थन!

शिंदे ने दिखाई मजबूत एकजुटता

शिवसेना का एनडीए को उपराष्ट्रपति चुनाव में बिना शर्त समर्थन!

shiv-sena-unconditional-support-nda-vice-president-election

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे ने बुधवार (6 अगस्त) को ऐलान किया कि उनकी पार्टी शिवसेना, उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा-नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बिना शर्त समर्थन देगी। नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान शिंदे ने कहा,“शिवसेना एनडीए की सबसे पुरानी और भरोसेमंद सहयोगी है। हमारा गठबंधन एनडीए के बनने से पहले का है और यह रिश्ता अब 25 साल पूरे कर चुका है।”

शिंदे अपने सभी शिवसेना सांसदों के साथ दिल्ली पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने अमित शाह को भारत के सबसे लंबे कार्यकाल वाले गृह मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं। शाह ने 2,258 दिनों तक बिना रुकावट यह जिम्मेदारी निभाई है। शिंदे ने कहा,“हमने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई देने के लिए मुलाकात की। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से लेकर ‘ऑपरेशन महादेव’ के ज़रिए आतंकवाद पर नियंत्रण तक, शाह जी का नेतृत्व निर्णायक और दूरदर्शी रहा है।”

उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के सपनों को साकार करना, जैसे कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना, अमित शाह के कार्यकाल की उपलब्धियों में शामिल है। शिंदे ने बताया कि शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने मंगलवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने यह भी दोहराया कि,“जैसे हमने ‘महा युति’ के तहत विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की, वैसे ही आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में भी हम साथ लड़ेंगे।”

पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि हाथी महादेवी के मुद्दे पर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी। शिंदे ने कहा, “इस विषय पर जनता की भावनाओं का हम पूरा सम्मान करते हैं।”  शिंदे ने परोक्ष रूप से विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा,“संसद सत्र जारी है, और हम खुले तौर पर अपने सांसदों से मिल रहे हैं। दूसरों की तरह हम पर्दे के पीछे राजनीति नहीं करते।”

शिवसेना का एनडीए को उपराष्ट्रपति चुनाव में पूर्ण समर्थन, शिंदे गुट की भाजपा के साथ गहराती राजनीतिक एकजुटता को दर्शाता है। ऐसे समय में जब विपक्ष बिखराव और असमंजस से जूझ रहा है, शिवसेना-भाजपा गठबंधन लगातार संगठित और रणनीतिक रूप से मजबूत होता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड: संकट में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने को सीएम धामी ने दी सख्त हिदायत!

अमेरिका की टैरिफ: रूस में भारत-रूस रक्षा सहयोग पर डोभाल की चर्चा!

बेटिंग ऐप्स प्रमोशन का मामला : ईडी के सामने पेश हुए एक्टर विजय देवरकोंडा!

Exit mobile version