विधान सभा चुनाव: उत्तर प्रदेश में किसी से गठबंधन नहीं करेगी शिवसेना

  संजय राउत ने कहा बीजेपी के खिलाफ अयोध्या और मथुरा में अपने उम्मीदवार उतारेगी 

विधान सभा चुनाव: उत्तर प्रदेश में किसी से गठबंधन नहीं करेगी शिवसेना

file photo

शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में बीजेपी को नुकसान न हो इसलिए चुनाव नहीं लड़ रहे थे, लेकिन इस बार चुनावी मैदान में उतरेंगे। उनकी पार्टी यूपी में 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।उन्होंने इसके अलावा अयोध्या और मथुरा से चुनाव लड़ने की बात कही। साथ ही उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।
बता दें कि महाराष्ट्र में महाविकस अघाड़ी की सहयोगी राकांपा ने सपा के साथ गठजोड़ कर लिया है। शिवसेना नेता ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के साथ उसके वैचारिक मतभेद हैं। इसलिए उसके साथ नहीं जायेंगे।
शिवसेना नेता ने कहा कि शिवसेना मथुरा और अयोध्या से भी पार्टी उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि यह ऐसा इसलिए किया जा रहा है क़ी सीएम आदित्यनाथ योगी यहां से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं। संजय राउत ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए मेरठ, बागपत और मथुरा का दौरा कर रहा हूं। आगामी चुनाव 7 चरणों में होंगे, 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी।

ये भी पढ़ें
 

कांग्रेस नेता ने टिकट पाने के लिए खुद पर चलवाई गोली 

पूर्व कमिश्नर असीम अरुण 15 जनवरी को बीजेपी में होंगे शामिल  

Exit mobile version