‘इंडिया’ गठबंधन को झटका, लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी ने लिया बड़ा फैसला !

‘इंडिया’ गठबंधन को झटका, लोकसभा चुनाव को लेकर ममता बनर्जी ने लिया बड़ा फैसला !

Shock to 'India' alliance, Mamata Banerjee took a big decision regarding Lok Sabha elections!

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष के ‘भारत’ गठबंधन को बड़ा झटका लगा है​|​पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘एकला चलो रे’की घोषणा की है​|​ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी​| उन्होंने कहा,मैंने कांग्रेस पार्टी से किसी भी तरह की चर्चा नहीं की है| मैंने हमेशा कहा है कि हम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। मुझे इसकी चिंता नहीं है कि देश में क्या होगा| लेकिन, हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष है| ममता ने कहा, हम बंगाल में अकेले लड़ेंगे और भाजपा को हराएंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पश्चिम बंगाल से होकर गुजरेगी| इस पर बोलते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ”मैं ‘इंडिया’ फ्रंट की सदस्य हूं| राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से होकर गुजरेगी| लेकिन, हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।”

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस से 10 से 12 सीटों की मांग की थी. लेकिन, तृणमूल ने कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटें दीं| इसके बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी की आलोचना की| “ममता बनर्जी की दया पर चुनाव नहीं लड़ा जाएगा। जिन दो सीटों को ममता बनर्जी खाली करने को तैयार हैं, उनमें कांग्रेस ने भाजपा और तृणमूल को हरा दिया है| ममता बनर्जी पर बोले अधीर रंजन चौधरी, ‘कांग्रेस जानती है चुनाव कैसे लड़ना है|

यह भी पढ़ें-

सड़कों पर गड्ढों की समस्या: HC ने बीएमसी को लगाईफटकार लगाई !

Exit mobile version