अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय विवादों का अड्डा बनता जा रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यहां कुछ छात्रों में धार्मिक नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि ये छात्र गणतंत्र दिवस पर एनसीसी कैडेट द्वारा धार्मिक नारेबाजी किये जाने के बाद वाहिदुज जमा को निलंबित कर दिया गया था। इसी छात्र की बहाली को लेकर ये छात्र प्रदर्शन कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शन करने वाले छात्र वाहिदुज जमा के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों ने इस संबंध में विश्वविद्यालय को एक ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही छात्र को बहाल करने को कहा। ज्ञापन में छात्रों ने BBC डाक्यूमेंट्री को सही बताया है। इस ज्ञापन से विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर के उस दावे की पोल खुल गई जिसमें उन्होंने कहा था कि बीबीसी डाक्यूमेंट्री के प्रदर्शन के लिए बाहरी लोगों ने पोस्टर लगाया था। इस मामले में विश्वविद्यालय के छात्रों का कोई हाथ नहीं है। अब जबकि विश्वविद्यालय के ही छात्र बीबीसी डाक्यूमेंट्री को सही ठहरा रहे हैं।
बता दें कि 26 जनवरी को विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद NCC कैडेट के छात्रों ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए थे। जिसकी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया था। उसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को जांच कर संबंधित छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था। जिसके बाद इस मामले में वाहिदुज जाम को आरोपी पाया गया। इसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें
बीबीसी डाक्यूमेंट्री: सुप्रीम कोर्ट ने बैन हटाने से किया इंकार कही ये बात…
महंगाई का रोना रोने वाली पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर सेज बढ़ाया