SP उम्मीदवार का वीडियो वायरल, आ रही हमारी सरकार चुन चुनकर लेंगे बदला

SP उम्मीदवार का वीडियो वायरल, आ रही हमारी सरकार चुन चुनकर लेंगे बदला
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। समाजवादी पार्टी के एक और उम्मीदवार की विवादित वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो पर बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा है कि क्या समाजवादी पार्टी ने हिन्दू विरोधी लोगों को टिकट दिया है? जो चुन चुनकर बदला लेने की धमकी दे रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि वीडियो जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के मेरठ दक्षिण के उम्मीदवार आदिल चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि हमारी सरकार आई तो छोड़ेंगे नहीं चुन चुनकर बदला लिया जाएगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस विवादित वीडियो के वायरल होने पर इसकी जांच शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में साइबर विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। यदि इस विवादित वीडियो में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाया तो आचार संहिता सहित कई धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि विवादित वीडियो की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें 

आरपीएन सिंह बीजेपी में शामिल 

मायावती 2 फरवरी से करेंगी चुनाव प्रचार, आगरा से आगाज का किया ऐलान     

Exit mobile version