संभल में तनाव के माहौल के बीच समाजवादी पार्टी के स्थानीय सांसद जिया उर रहमान बर्क को गिरफ्तारी का डर सताने लगा है। सपा नेता पिछले महीने संभल में हुई हिंसा में आरोपी भी हैं। फिलहाल गिरफ्तारी से बचने के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस याचिका में सपा सांसद ने अपने ऊपर दर्ज FIR को खारिज करने के साथ गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। सांसद जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ हिंसा के लिए लोगों को उकसाने के मामले में नामजद FIR दर्ज है।
जिया उर रहमान बर्क ने अदालत का अंतिम फैसला आने तक गिरफ्तारी और पुलिस की कारवाई पर रोक लगाए जाने की अपील की है। हालांकि सांसद जिया उर रहमान बर्क को इस याचिका पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:
लव जिहाद:धर्मांतरण, दुष्कर्म, आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला!
शरद पवार की पार्टी के बड़े नेता अजित दादा से मुलाकात के बाद NCP का बड़ा बयान!
बांग्लादेश ‘विजय दिवस’: बांग्लादेश ने भारतीय सैनिकों के योगदान की सराहना की!
बता दें कि ,24 नवंबर को संभल में हिंसा के एक दिन बाद 25 नवंबर को पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, इसमें सपा सांसद बर्क के अलावा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सोहेल का भी नाम आया है। इन पर सुनियोजित साजिश के अलावा दंगा भड़काने और भीड़ इक्कठा करने का आरोप लगाया गया। संभल कोतवाली में दंगे को लेकर FIR दर्ज की गई थी।