शाइस्ता को माफिया घोषित करने पर भड़के अखिलेश यादव, कही ये बात

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को माफिया घोषित किये जाने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि यह भाषा बीजेपी की है।        

शाइस्ता को माफिया घोषित करने पर भड़के अखिलेश यादव, कही ये बात

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को माफिया घोषित किये जाने पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि यह भाषा बीजेपी की है। उन्होंने कहा कि यह पुलिस की नहीं बल्कि बीजेपी की भाषा है। इस तरह एक महिला को माफिया बीजेपी और सीएम योगी ही बता सकते हैं। इसके अलावा अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस वही भाषा बोलने को मजबूर है जो सीएम योगी या बीजेपी के लोग बोलना चाहते हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को कानपुर देहात के रसूलाबाद में निकाय चुनाव के प्रचार के बाद दौरान कहा कि महिला को माफिया कैसे कहा जा सकता था। अब पुलिस महिला को भी माफिया घोषित करने लगी है ,लेकिन यह भाषा तो सीएम योगी और बीजेपी की है। उन्होंने प्रचार के दौरान कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस सुरक्षा में घुसकर तीन हमलावरों ने हत्या कर दी।

उन्होंने आरोप लगाया हां कि यूपी पुलिस लाचार हो गई है और वह सीएम योगी तथा बीजेपी की भी भाषा बोल रही है। एक महिला को लेकर पुलिस ऐसी कोई भाषा का उपयोग कैसे कर सकती है। इस भाषा कैसे उचित ठहराया जा सकता है। उन्होंने कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने के वादे पर कहा कि इस संगठन को खुद सीएम भी प्रतिबंध नहीं कर सकते हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले भी उत्तर प्रदेश ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को माफिया घोषित किया है। यूपी पुलिस का आरोप है कि शाइस्ता अपने साथ शूटर रखती है। इसके साथ ही अतीक के जेल जाने पर उसके काले साम्राज्य को संभाल रही थी।

 ये भी पढ़ें    

 

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, यौन शोषण मामले में दोषी करार

बॉक्स ऑफिस पर छाई ‘The Kerala Story’, 5वें दिन मारी हाफ सेंचुरी

कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी

Exit mobile version