समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को करहल से अपना नामांकन किया किया। वहीं, बीजेपी ने अखिलेश यादव के खिलाफ केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल को उतरा है। इससे पहले चर्चा थी कि बीजेपी अखिलेश यादव के अपर्णा यादव को उतर सकती है लेकिन, यह चर्चा के अफवाह साबित हुई। अखिलेश यादव ने इस दौरान कहा कि उनके सामने जो भी आएगा उसे केवल हार मिलेगी।
कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव जिस विजय रथ से नामांकन करने के लिए पहुंचे उसकी हनुमान मंदिर में पूजा की गई थी। अखिलेश यादव ने नामांकन के लिए रवाना होने से पहले अपने चाचा समेत कई रिश्तेदारों से जीत का आशीर्वाद लिया। उन्होंने हिज दौरान कहा कि पुर उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है और सपा इस बार प्रदेश में सरकार बना रही है।
इस बीच, बीजेपी ने कभी मुलायम सिंह की सुरक्षा टीम का हिस्सा रहे एसपी सिंह बघेल आज यानी सोमवार को पर्चा भरा। तब से एसपी सिंह बघेल को मुलायम सिंह का करीबी माना जाता है। फ़िलहाल, बघेल आगरा से बीजेपी के संसद है। कहा जा रहा है कि बघेल का ब्रज क्षेत्र में काफी प्रभाव है। यहां बघेल समाज के 30 से 40 हजार वोट बताये जाते हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी करहल से अखिलेश यादव की घेराबंदी करने के लिए उतरा है।
बताया जाता है कि एसपी सिंह बघेल को समाजवादी पार्टी ने 1998 में उम्मीदवार बनाया था जहां उन्होंने जीत हासिल की थी। इसके बाद वे यहां से दो बार सांसद रहे है। 2009 में उन्होंने सपा छोड़कर बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली थी। 2010 सांसद बने। इसके बाद बीजेपी में शामिल हुए और 2017 में विधानसभा में जीत दर्ज कर मंत्री बने। इसके बाद 2019 में आगरा से सांसद चुने गए।
ये भी पढ़ें
राहुल के हिंदुत्व ट्वीट पर BJP का हमला, सबसे बड़े हिंदुत्ववादी थे महात्मा गांधी
‘भारत की कोरोना वैक्सीन का दुनिया में बजा डंका, करोड़ों की बचाई जान’