उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए इंडी अलायंस के दलों में समाजवादी पार्टी (सपा) आठ और कांग्रेस दो सीट पर चुनाव लड़ेगी ऐसा फैसला हुआ है। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के हिस्से में गाजियाबाद और खैर सीट छोड़ी है।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बुधवार (16 अक्तूबर) को ‘पीटीआई’ से कहा कि उपचुनाव के लिये इंडी अलायंस के समझौते के अनुसार, अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट के साथ गाजियाबाद सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी। जिस पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं और कांग्रेस अब भी पांच सीट की मांग कर रही है।
यह भी पढ़ें:
अखिलेश का डीएनए हिंदूविरोधी: गिरिराज सिंह
हमास के नेता याह्या सिनवार कौन थे? उन्हें ‘कसाई’ क्यों कहा जाता है?
दरम्यान सपा ने मीरापुर सीट के उपचुनाव के लिये सुम्बुल राना की प्रत्याशी के रूप में घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में 13 नवम्बर को उपचुनाव के तहत मतदान होगा और परिणाम महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव नतीजों समेत 23 नवम्बर को घोषित किये जाएंगे।