डोनाल्ड ट्रंप का ऐसा क्रेज, ऑस्ट्रेलियन नेता ने अपना नाम रख लिया ‘ट्रम्प’ !

डोनाल्ड ट्रंप का ऐसा क्रेज, ऑस्ट्रेलियन नेता ने अपना नाम रख लिया ‘ट्रम्प’ !

Such is the craze for Donald Trump that an Australian leader named himself 'Trump'!

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की लोकप्रियता सिर्फ उनके देश तक ही सीमित नहीं है| ट्रम्प के एक्शन से अमरीका के सपनो और उन्हें पूरा करने के जज़्बे को देश दुनिया के लोग अपने अपने तरीके से सराह रहे हैं| अमेरिका के नक़्शे कदम पर चलते अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन से हटने के बाद इजराइल से भी यह खबर आयी कि वह संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार परिषद् की गतिविधियों पर अपने देश में रोक लगाएगा| दौरान ऑस्ट्रेलिया में विरोधीपक्ष से आने वाले नेता ने अपना नाम बदलकर ट्रंप के नाम से बनाने था।

उनका तर्क है कि यूएनसीएचआर ने हमेशा इजराइल के खिलाफ गलत और पक्षपाती रिपोर्ट दी है जिसके प्रभाव से बाकी देशों से भी उसके सम्बन्ध अच्छे नहीं रह पाए हैं| इजराइल हमास के युद्धविराम के बाद दोनों ही देश अपने अपने तरीके से विदेशी प्रभाव और उनके सञ्चालन को आंक रहे हैं| ऐसे में अमेरिका के एक्शन का उनके फैसलों में रिएक्शन देखने को मिल रहा है|

यह भी पढ़ें:

मुंबई: NCB को बड़ी कामयाबी, 200 करोड़ के ड्रग्स जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार!

घर गिरवी रखा, बैंक लोन लिया, सारी संपत्ति बर्बाद कर दी; अमेरिका में अवैध तरीकों से जाने वालों का दर्द !

कामेश्वर चौपाल जी के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी की श्रद्धांजलि!

वहीं ऑस्ट्रेलिया की राजनीति में भी ट्रम्प का प्रभाव खूब ज़ोर पर है| ऑस्ट्रेलिया के एमपी बेन डॉकिन्स ने मौजूदा सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन शुरू करते हुए अपने X हैंडल आप लिखा कि वे माजूदा लेबर पार्टी के बढ़ती तानाशाही और भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं| उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने सभी राजकीय दस्तावेज़ जारी करते हुए यह दिखाया कि हर जगह उनका नाम ‘ऑस्टिन (ऑसी) लेट्स ट्रम्प’ हो गया है|

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी सदन में चुनाव हैं जहा फिलहाल लेबर पार्ट की सत्ता है, और इसके बाद मई में ऑस्ट्रेलिया में भी चुनाव होने को हैं| ऐसे में सभी दाल के नेता और प्रतिनिधि अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने मानाने में लगे हुए हैं| लेकिन समंदर पार बैठे ट्रम्प की महत्ता ऑस्ट्रेलिया के चुनाव में कितनी कारगर साबित होगी यह तो समय ही तय करेगा लेकिन देश वासियों में सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन की ये नीति वाकई नयी और अनोखी है|

Exit mobile version