“शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया?” तेजप्रताप-तेजस्वी की अचानक मुलाकात; मुस्कान के बीच गहरी खामोशी!

“शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया?” तेजप्रताप-तेजस्वी की अचानक मुलाकात; मुस्कान के बीच गहरी खामोशी!

tejpratap-tejashwi-patna-airport-meeting-silence-smile

पटना एयरपोर्ट पर राजद नेता तेजप्रताप यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अचानक हुई मुलाकात ने एक बार फिर दोनों भाइयों के रिश्तों पर चर्चा शुरू कर दी है। दोनों की मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। हालांकि इस दौरान तेजप्रताप की ओर से किसी तरह की बातचीत या भावनात्मक प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली।

बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही तेजप्रताप और तेजस्वी के बीच राजनीतिक और व्यक्तिगत मतभेदों की खबरें सामने आती रही हैं। तेजस्वी यादव, अपने बड़े भाई की सीट महुआ में भी चुनाव प्रचार कर चुके हैं। यह घटना भी उसी तनावपूर्ण रिश्ते की एक झलक मानी जा रही है।

दरअसल तेजप्रताप यादव यूट्यूबर समदीश भाटिया को इंटरव्यू दे रहे थे। मौके पर तेजप्रताप एक दुकान में खड़े होकर बंडी (सदरी) देख रहे थे। बताया गया कि वे 38 नंबर की बंडी खरीद रहे थे। इस दौरान भाटिया ने मजाक में कहा, “हमको गिफ्ट मत दीजिए तेजप्रताप भइया।” तेजप्रताप ने जवाब दिया, “हम अपने लिए खरीद रहे हैं।”

इसी बीच दुकान में मौजूद एक व्यक्ति ने आकर कहा कि सामने तेजस्वी यादव और VIP प्रमुख मुकेश सहनी आ गए हैं। तेजप्रताप ने नज़र उठाकर अपने छोटे भाई की तरफ देखा, लेकिन कोई बातचीत शुरू नहीं की। तेजस्वी यादव ने मुस्कुराते हुए हाथ उठाकर अभिवादन किया और मजाकिया अंदाज़ में पूछा, “शॉपिंग करा रहे हैं क्या भइया?” इस पर समदीश भाटिया ने कहा,“वो हमको गिफ्ट दे रहे हैं।”
तेजस्वी हँसते हुए बोले,“आप तो बड़ा लकी हैं।”

इसके बावजूद तेजप्रताप ने एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होंने केवल तेजस्वी की ओर देखा और मुंह फेरकर दुकान से बाहर निकल गए। थोड़ी देर बाद वे वापस आए और दुकान वाले से पूछा,“ब्लैक कलर में बंडी है क्या?” जब भाटिया ने पूछा, “बातचीत नहीं होती है क्या?” तेजप्रताप ने छोटा सा जवाब दिया, “ऊ अपना ठीक हैं।”

दोनों भाइयों के बीच अचानक हुई इस मुलाकात ने एक बार फिर यह संकेत दिया है कि दोनों भाइयों के बीच की दूरियाँ अभी भी बनी हुई है। सोशल मीडिया पर इस खामोशी को परिवार के अंदर चल रहे तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

भारत और इज़राइल के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने के लिए हुआ समझौता

किश्तवाड़ के सुदूर छत्रू इलाके में मुठभेड़; तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका

राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ से निकली यह ब्राजील की मॉडल कौन है?

Exit mobile version