“विपक्ष को नेता प्रतिपक्ष तक नहीं मिला” एकनाथ शिंदे का माविआ पर तंज !

एकनाथ शिंदे ने कहा, "सीएम पद को लेकर मेरी भूमिका साफ है। PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह महाराष्ट्र में CM पद का फैसला लेंगे।"

“विपक्ष को नेता प्रतिपक्ष तक नहीं मिला” एकनाथ शिंदे का माविआ पर तंज !

"The opposition did not even get a leader of the opposition" Eknath Shinde taunts mva"

महाराष्ट्र में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलने के बावजुद अब तक महायुती कि ओर से महाराष्ट्र के लिए नये मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। नया सीएम चुनने के बीच एकनाथ शिंदे कुछ दिन के लिए अपने गांव चले गए थे। अपने गांव से वापस आने के बाद उन्होंने एक बार फिर स्पष्ट कहा है कि “सीएम पद को लेकर मेरी भूमिका साफ है। PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह महाराष्ट्र में CM पद का फैसला लेंगे।”

गांव से लौटने के बाद एकनाथ शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जनता दरबार में लोग आरहें है, और में हर रोज उनसें मिल रहा हूं, ये जनता की सरकार है। उन्होंने बताया की उनकी तबीयत खराब थी, जो अब ठीक है। उन्होंने सीएम पद पर अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा मुख्यमंत्री पद पर जो तय होगा, उसको मेरा समर्थन होगा। मेरी तरफ से कोई किंतु-परंतु नहीं है।

एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में यह ऐतिहासिक तौर पर चुनी गई सरकार है। ये गरीबों ने चुनकर लायी सरकार है। दरम्यान विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को नेता प्रतिपक्ष तक नहीं मिला। हमारी सरकार ने कम समय में जो काम किया है, ये उसका नतीजा है। जीत के बाद अब हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है। शिंदे ने कहा कि कल
विधानमंडल पक्ष की मीटिंग है, उसमें तय हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: एमएनएस की हार के बाद अविनाश जाधव का बड़ा फैसला!
दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को झटका, केजरीवाल ने दिया ‘एकला चलो रे’ का नारा!
शुजा का फिर से EVM हैक का दावा !
बता दें की, महाराष्ट्र विधानसभा में इस बार नेता विपक्ष के भी लाले पड़ गए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं यानी कम से कम 29 विधायकों वाली पार्टी ही नेता विपक्ष के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकती है। वहीं प्रदेश में साथ इस बार विधानसभा में किसी भी विपक्षी दल के पास 29 सीट नहीं हैं। विपक्ष में सबसे अधिक 20 सीटें उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) को मिली हैं। इसके अलावा कांग्रेस के पास 16 और शरद पवार की पार्टी के पास 10 सीटें हैं।
Exit mobile version