25 C
Mumbai
Wednesday, December 10, 2025
होमक्राईमनामाऐसे पकड़ा गया अब्बास और उसकी पत्नी निखत, जानिए Inside Story 

ऐसे पकड़ा गया अब्बास और उसकी पत्नी निखत, जानिए Inside Story 

बंदी रक्षकों के बीच की अदावत से खुला राज

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे की पत्नी द्वारा बनाये गए सीक्रेट प्लान के बाद कई और खुलासे ने सबको चौंका दिया है। अब्बास की पत्नी निखत अंसारी अपने पति के साथ अकेले में कई घंटे बिताती थी। यह एक तरह से तभी संभव था जब जेल प्रशासन उसके चंगुल में हो। ऐसा ही था। अब्बास अंसारी द्वारा जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को  मोटी रकम या महंगा गिफ्ट देने का वादा किया था। बताया जा रहा है की निखत ऐसे महीने में कई बार अपने पति से मिलती थी लेकिन एक दो मुलाक़ात के बाद उसने जेल कर्मचारियों पर ऐसा जादू किया था कि सब उसकी जी हुजूरी में लग गए थे।

निखत की मुलाक़ात बेरोकटोक: बताया जा रहा है कि अब्बास और निखत की मुलाक़ात बेरोकटोक हो रही थी लेकिन महंगे गिफ्ट और मोटी रकम को लेकर उपजे विवाद ने बड़े अधिकारियों के कान खड़े कर दिए। शुक्रवार को  जैसे ही निखत अंसारी चित्रकूट जेल पहुंची वैसे ही जेल के पीसीओ से एक कॉल किया गया और मामला सबके सामने आ गया। इस मामले सात लोगों को निलंबित भी किया जा चुका है।

 पैसे और महंगे गिफ्ट: कहा जा रहा है की यह फोन एक बड़े अधिकारी को किया गया था। जिसके बाद चित्रकूट के डीएम और एसपी को सादे कपडे में चित्रकूट की जेल में छापा मारने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद अब्बास अंसारी और निखत अंसारी की मुलाकात में जेल अधिकारियों द्वारा पैसे और  महंगे गिफ्ट के लिए किये जा रहे कार्य ने उजागर कर दिया। दोनों पति पत्नी कई घंटे डिप्टी जेलर के कमरे में समय बिताते थे और वहीं फोन पर बात कर अब्बास के केस जुड़े लोगों को धमकाया जाता था।
तो बना छापा का प्लान: बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बड़े अधिकारी को इस संबंध में जानकारी दी गई थी।  लेकिन उस समय निखत अंसारी जेल बाहर जा चुकी थी। इसके फोन करने को कहा गया था कि जब निखत जेल पहुंचे तभी इस संबंध में फोन किया जाए। शुक्रवार को जैसे ही निखत जेल पहुंची जेल पीसीओ से बड़े अधिकारी को इस संबंध में जानकारी दी गई उसके बाद एक प्लान बनाकर दोनों डिप्टी जेलर के कमरे में पकड़ा गया।
बंदी रक्षक जगमोहन की रौब: बताया जा रहा है कि जब अब्बास की नैनी जेल से चित्रकूट की जेल में शिफ्ट किया गया तभी अब्बास ने जेल कर्मियों को मोटी रकम और महंगे गिफ्ट दिए जाने लगे थे। इतना ही नहीं एक जेल अधिकारी को महंगी कार भी गिफ्ट की गई थी। यह भी बताया जा रहा कि नवबंर माह से जेल कर्मियों की कमाई बढ़ गई थी। इसमें बंदी रक्षक जगमोहन की भूमिका संदिग्ध होती चली गई। जगमोहन बाकी बंदी रक्षकों पर मुख्तार अंसारी और अब्बास अंसारी का करीबी बताकर रौब  झाड़ने लगा था। इतना ही अब्बास की ओर से मिलने वाली मोटी रकम  का ज्यादा हिस्सा वह खुद हजम करने लगा था जिसके बाद बंदी रक्षको में अदावत बढ़ गई थी। इस कार्रवाई के बाद आठ जेल कर्मियों पर गाज गिरी  है।
ये भी पढ़ें 

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर फेंकी कुर्सी, जानिए क्या है पूरा मामला?    

भूकंप की भविष्यवाणी: ​भारत, पाक और अफगानिस्तान को चेतावनी​!​

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,701फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें