कोलकाता। आज यानी बुधवार ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के मुखिया के तौर पर शपथ लेंगी। यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा। कहा जा रहा है सिर्फ बनर्जी ही शपथ लेंगी। दें कि बनर्जी लगातार तीसरी बार सीएम की कुर्सी संभाले।इधर , बंगाल हुई हिंसा के खिलाफ भाजपा देशव्यापी आज धरना करेगी। खबर है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिलीप घोष धरना देंगे। वहीं समारोह में विपक्ष के कुछ नेताओं के जुटने के भी आसार हैं। हालांकि कोरोना महामारी से अन्य राज्य के मुख्यमंत्रियों को नहीं बुलाया गया है।इस खबर है कि इस समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, निवर्तमान सदन के नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान और माकपा के वरिष्ठ नेता बिमान बोस को निमंत्रण भेजा गया है
जानकारी के अनुसार सुबह 10:45 बजे होने वाले शपथग्रहण समारोह में पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और पार्टी के वरिष्ठ नेता फिरहाद हाकिम के भी शामिल होंगे। शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद ममता बनर्जी राज्य सचिवालय जाएंगी, जहां उन्हें कोलकाता पुलिस सलामी देगी।
इधर चुनावी नतीजों के बाद से बंगाल में जारी हिंसा की खबरों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता पहुंचे हैं। बंगाल में हिंसा के खिलाफ भाजपा आज यानी बुधवार को पूरे देशभर में धरना देगी। कोलकाता में जेपी नड्डा और दिलीप घोष खुद धरने पर बैठेंगे।