व्यापारियों का सम्मान सिर्फ भाजपा में: राजनाथ सिंह

कहा, सरकार हमेशा व्यापारियों के साथ रही है। कारोबारियों के हर मु्द्दे पर ठोस काम किया है।

व्यापारियों का सम्मान सिर्फ भाजपा में: राजनाथ सिंह

चुनावी दौरे के दौरान लखनऊ में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी एवं महामंत्री अनिल बजाज के नेतृत्व में व्यापारियाें का एक प्रतिनिधि मंडल मिला। व्यापारियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश की व्यापारियों की समस्याओं की ओर ध्यान दिलाते  हुए इन्हें प्राथमिकता देने की मांग की, जिसमें मुख्य रूप से व्यापारियों काे 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, व्यापारी पेंशन योजना, जीएसटी का सरलीकरण, बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा खुदरा व्यापार को खत्म किए जाने समेत तमाम मांगें रखीं।

रक्षामंत्री ने व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल से कहा कि सरकार हमेशा व्यापारियों के साथ रही है। कारोबारियों के हर मु्द्दे पर ठोस काम किया है। इस दौरान प्रदेश होटल एसोसिएशन के श्याम किशनानी, जितेंद्र अरोड़ा ने होटल एसोसिएशन की दिक्कतें भी रक्षामंत्री के समक्ष रखीं। उन्हाेंने कहा कि होटल उद्योग को इंडस्ट्री का दर्जा मिल चुका है, लेकिन पिछले तीन साल से इंडस्ट्री दर्जे के अनुरूप कोई पालिसी लागू न हो पाने के कारण उद्योग को सहूलियत नहीं मिल पा रही है।प्रतिनिधि मंडल में भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जितेंद्र अरोड़ा, पुनीत लालचंदानी, पप्पू ग्रोवर सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित हुए ।

यह भी पढ़े

ED का दावा: CM चन्नी के भतीजे ने माना पोस्टिंग-तबादले से मिले दस करोड़  

Exit mobile version