24 C
Mumbai
Tuesday, December 9, 2025
होमदेश दुनियाअलास्का में ट्रंप-पुतिन वार्ता, यूक्रेन संघर्ष विराम समझौता अधर में​!

अलास्का में ट्रंप-पुतिन वार्ता, यूक्रेन संघर्ष विराम समझौता अधर में​!

यूक्रेन में संघर्ष विराम को लेकर रूस और अमेरिका के राष्ट्रपति की अहम बैठक पर दुनियाभर की नजर रही।​ दोनों राष्ट्रपतियों ने वार्ता को सकारात्मक बताया, लेकिन समझौते पर सहमति न बनने की बात भी कही।​ 

Google News Follow

Related

अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई अहम बैठक ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष विराम पर बातचीत को सकारात्मक बताया, लेकिन किसी ठोस समझौते तक नहीं पहुंच सके। इस कारण अब भी यह अनिश्चित है कि युद्धविराम कब लागू होगा।

बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। एंकरोज के एल्मेडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य बेस पर मुलाकात के वक्त पुतिन के ऊपर से अमेरिकी बी-2 बॉम्बर गुजरे। यह वही विमान है, जिससे अमेरिका ने पहले ईरान पर हमला किया था। हालांकि, ट्रंप ने स्वागत में भी कोई कमी नहीं छोड़ी और एयरबेस पर पुतिन के लिए विशेष रेड कारपेट बिछवाया। इस दौरान अमेरिकी सैनिकों को घुटनों के बल बैठकर कारपेट ठीक करते देखा गया, जिस पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई।

संयुक्त प्रेस वार्ता में पुतिन ने कहा कि अगर ट्रंप पहले राष्ट्रपति होते तो यूक्रेन युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता। उन्होंने बताया कि 2022 में पिछली अमेरिकी सरकार को उन्होंने युद्ध की संभावना पर चेतावनी दी थी। वहीं, ट्रंप ने बैठक को “10 में से 10 अंक” दिए और कहा कि हम समझौते के करीब हैं, लेकिन इसके लिए यूक्रेन को भी राजी होना होगा।

इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने पुतिन को पत्नी मेलानिया ट्रंप का पत्र सौंपा, जिसमें युद्ध के दौरान बच्चों की दुर्दशा और अपहरण के मुद्दे उठाए गए थे। पुतिन ने ट्रंप की कोशिशों को गंभीर बताया और कहा कि संघर्ष का स्थायी समाधान तभी संभव है जब रूस की वैध सुरक्षा चिंताओं और युद्ध के मूल कारणों को दूर किया जाए।

​यह भी पढ़ें-

जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे योगी, बोले मथुरा पाएगा अयोध्या-काशी सम्मान!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,701फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें