29 C
Mumbai
Friday, January 2, 2026
होमदेश दुनियायूक्रेन-रूस संघर्ष: भारत का मजबूत होना जरूरी-PM

यूक्रेन-रूस संघर्ष: भारत का मजबूत होना जरूरी-PM

भारत को शक्तिशाली और मजबूत होना बहुत जरुरी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत का ताकतवर होना न सिर्फ भारत बल्कि पूरी मानव समाज के लिए बहुत जरूरी है।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के चुनावी प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इस समय गंभीर संकट के दौर से गुजर रही है| ऐसे में भारत को शक्तिशाली और मजबूत होना बहुत जरुरी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत का ताकतवर होना न सिर्फ भारत बल्कि पूरी मानव समाज के लिए बहुत जरूरी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बहराइच की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट भारत को मजबूत बनाएगा। उन्होंने ने कहा कि परीक्षा की घड़ी में धैर्यवान नेतृत्वकर्ता का होना बहुत जरूरी होता है। समृद्ध भारत के लिए उत्तर प्रदेश का समृद्ध और विकसित होना उतना ही जरूरी है। मोदी ने कहा कि भाजपा यूपी में जीत का चौका लगाने जा रही है। वर्ष 2014 के बाद 2017, 2019 और अब वर्ष 2022 की बारी है। यूपी की जनता ने परिवारवादियों को गिराने की ठान ली है।

उत्तर प्रदेश की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में अब भाजपा सरकार की वजह से डर का माहौल दूर हो रहा है। अब निर्देषों को डराने वाले डर के मारे कांप रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश विकास के जिस रास्ते पर चल पड़ा है इसमें ‘डबल इंजन’ की सरकार उतनी ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत दुख होता है, जब अपने स्वार्थ के लिए परिवारवादियों की सरकार जनता के हित को ही स्वाहा कर देती है।

यह पढ़ें

7 मार्च के बाद सामने आएगा दिशा सालियान की मौत का सच

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,530फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें