केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री डॉ भारती पवार ने गुरुवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है। उनकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि वह खुद घर में आइसोलेट कर लीं। बता दें कि गुरुवार को देशभर में 24 घंटे में 90928 कोरोना के केस सामने आये हैं। जो पिछले दिन की तुलना में 55 फीसदी ज्यादा है। बता दें कि पिछले कुछ समय से कोरोना ने कई मंत्रियों और विधायकों और मुख्यमंत्रियों की चपेट में ले चुका है।
डॉ पवार ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया, जो पॉज़िटिव आया है। घर पर खुद को अलग कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण कराएं।”
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार कोविड-19 पॉजिटिव आई हैं। #COVID19 pic.twitter.com/eAT1dHBMwv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2022
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस ने कई मंत्रियों को अपने चपेट में लिया है। जिसमें केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय , बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल , कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला आदि शामिल हैं। बुधवार को बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और अन्य कई मंत्री भी कोरोना की चपेट में आये हैं। महाराष्ट्र भी अछूता नहीं रहा है। पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि महाराष्ट्र के लगभग 20 विधायक और 10 मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है।
ये भी पढ़ें