UP विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान, उत्साह में दिखे मतदाता

कड़ाके की ठंड और घना कोहरा बावजूद मतदातों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वही पहली बार अपना वोट डाल रहे युवा भी काफी उत्साहित नजर आये। वे अपने मुद्दों को लेकर मतदान ​किये​​।

UP विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान, उत्साह में दिखे मतदाता

उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण में मतदान जारी है। इन सीटों पर 623 उम्मीदवार मैदान में हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस वक्त कड़ाके की ठंड और घना कोहरा बावजूद मतदातों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वही पहली बार अपना वोट डाल रहे युवा भी काफी उत्साहित नजर आये। वे अपने मुद्दों को लेकर मतदान किये​​। आगरा में 80 साल की बुजुर्ग ने व्हील चेयर पर पहुंचकर वोट डाला। मुजफ्फरनगर ठंड के बावजूद मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी। इस दौरान महिला मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल।

सीएम योगी ने कहा, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है।आपके अमूल्य वोट की बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा । आपका एक ‘वोट’ अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम… ।

राजनाथ सिंह ने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा दान, मतदान होता है।उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है।सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, देश को हर डर से आजाद करो, बाहर आओ, वोट करो! उधर, अखिलेश यादव ने कहा, न्यू यूपी का नया नारा,विकास ही विचारधारा बने!

यह भी पढ़ें

UP विधानसभा चुनाव​​​: 11 जिलों में अब तक 20% मतदान, शामली में सबसे अधिक

 

Exit mobile version