UP: प्रधानमंत्री मोदी की रैली, बहराइच-बस्ती में प्रचार करेंगे अमित शाह

5वें चरण के लिए 27 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान होना है।

UP: प्रधानमंत्री मोदी की रैली, बहराइच-बस्ती में प्रचार करेंगे अमित शाह

उत्तर प्रदेश विधान सभा-2022 चुनाव का चौथे चरण के लिए मतदान किया गया। इस दौरान 59 सीटों पर वोट डाले गए। इन सीटों पर 600 उम्मीदवार मैदान में थे। अब उत्तर प्रदेश के 5वें चरण के लिए 27 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान होना है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी और प्रयागराज में जनसभाओं को संबोधित किया।

गृह मंत्री अमित शाह भी बहराइच और बस्ती में प्रचार के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी के बाद प्रयागराज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मंच पर नरेंद्र मोदी के साथ अपना दल और निषाद पार्टी के मुखिया भी उपस्थित हुए। पीएम मोदी की रैली में जन सैलाब उमड़ा हुआ दिखाई दिया|

यूपी विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अमेठी में कहा कि परिवारवादी लोग जमीनी हकीकत से इतने दूर हैं कि वे नहीं देख पाते कि जमीन पर क्या हो रहा है।

उन्होंने कहा कि परिवारवादी लोग अपने परिवार की शक्ति बढ़ाने और राजाओं की तरह जनता पर शासन करने के लिए सत्ता में आना चाहते हैं। हमारी ताकत बाहुबली और माफिया नहीं, बल्कि यूपी की जनता है।

पीएम ने कहा, पहले राशन की दुकानों से गरीब के लिए भेजा गया अनाज, राशन माफिया के पास पहुंच जाता था​​। घोर परिवारवादियों के दलाल, गरीब का राशन लूट लेते थे। यही नहीं उनके मंत्री, सांसद, विधायक तक इस खेल में शामिल रहते थे। भाजपा सरकार ने इनके सारे खेलों का द एंड कर दिया।

​​यह पढ़ें-

उत्तर प्रदेश-2022: सर्वाधिक 61 और सबसे कम 51 प्रतिशत हुआ मतदान 

Exit mobile version