27 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियाUP chunav-2022: मतदान केंद्र से 10 मीटर दूर धमाका, सायकल सवार की...

UP chunav-2022: मतदान केंद्र से 10 मीटर दूर धमाका, सायकल सवार की मौत

भैया ने मतदान करने के बाद कहा था कि वह अखिलेश को सीएम नहीं बनने देंगे। इस पर सपा ने ट्वीटर पर जवाब देते हुए कहा- सुनो गुंडे, जनता तुम्हें कुंडी में बंद करने को तैयार है। उधर, यूपी के 12 जिलों की 61 सीटों पर 3.00 बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश विधान सभा-2022 के पांचवे चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज में अतीक अहमद के क्षेत्र करेली में धमाका हुआ है। ये धमाका मतदान केंद्र से महज 10 मीटर की दूरी पर हुआ है। घटना में सायकल सवार की मौत हो गई है। पुलिस पूरे इलाके को सील कर दिया है।

गौरतलब है कि चचेरे भाई संजय और अर्जुन (21) साइकिल से बाजार जा रहे थे। साइकिल के हैंडल पर एक झोला था। रास्ते में अचानक सायकल के सामने बाइक सवार आ गया। अर्जुन  सायकल समेत गिर गया। इसी बीच झोले में धमाका हुआ और उसकी मौत हो गई।

संजय को मामूली चोटें आईं हैं। अर्जुन थाना कोरांव के रामगढ़ गांव का रहने वाला था। घायल संजय से पूछताछ की जा रही है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि झोले में कौन सा विस्फोटक था। इसका चुनाव से संबंध है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।

दूसरी तरह मतदान के बीच प्रतापगढ़ के कुंडा में बड़ा बवाल हुआ है। यहां सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर जानलेवा हमला किया गया। फायरिंग भी हुई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। गुलशन राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। भैया ने मतदान करने के बाद कहा था कि वह अखिलेश को सीएम नहीं बनने देंगे। इस पर सपा ने ट्वीटर पर जवाब देते हुए कहा- सुनो गुंडे, जनता तुम्हें कुंडी में बंद करने को तैयार है। उधर, यूपी के 12 जिलों की 61 सीटों पर 3.00 बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान हुआ है।

यह भी पढ़ें-

 

UP Election 2022: 5वां चरण, तीन बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,296फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
195,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें