CM योगी ने यादवों के गढ़ में गरजे, कहा- राम मंदिर होगा ‘राष्ट्र मंदिर’ 

CM योगी ने यादवों के गढ़ में गरजे, कहा- राम मंदिर होगा ‘राष्ट्र मंदिर’ 

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान से दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी ने यादव परिवार का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला। यूपी के सीएम ने दावा किया कि भाजपा मैनपुरी में सभी चार विधानसभा सीटों जीत दर्ज करेगी।

करहल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने करहल विधानसभा क्षेत्र में अपनी हार को देखकर अपना आपा खो दिया है। एसपी सिंह बघेल पर हमला उनकी कायरता का उदाहरण है। बता दें कि करहल सीट से अखिलेश  यादव चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बीजेपी ने उनके खिलाफ एसपी सिंह बघेल को उतारा है।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में बन रहा राम मंदिर भारत का ‘राष्ट्र मंदिर’ होगा। सीएम ने एएनआई के हवाले से कहा, “2023 तक अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। यह राम मंदिर भारत का ‘राष्ट्र मंदिर’ होगा।

गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे यूपी के सीएम ने कहा कि वह चुनाव परिणाम के दिन 10 मार्च के बाद राजनेताओं की ‘गर्मी’ समाप्त करेंगे। मैं सभी को आश्वस्त करने आया हूं कि मरम्मत के लिए बुलडोजर भेजा है। 10 मार्च के बाद फिर से बुलडोजर चलाना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि हम उन सभी लोगों के लिए 10 मार्च के बाद बुलडोजर का इस्तेमाल करेंगे, जो छिपे हुए है।

ये भी पढ़ें 

ट्विटर पर राणा अयूब को गिरफ्तार करने की मांग 

…तो दिखाओ कुरान में कहां लिखा है हिजाब जरूरी ?

Exit mobile version