यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के काम किया है- योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के काम किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र में बिना भेद-भाव के, हर तबके को लाभ दिया है। इसलिए कोई नहीं कह सकता कि हमने भेदभाव किया। इस कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि कोई मुख्यमंत्री अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से 2/3 के बहुमत के साथ सरकार बना रहा हो।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की वजह से 1.5 लाख से अधिक भर्तियां की। भर्तियों की प्रक्रिया इतनी पारदर्शी थी कि किसी को उंगली उठाने का मौका नहीं मिला। योगी ने बताया कि हम 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे दे रहे हैं और जेवर में एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बना रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभाल रहे हैं। 5 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक देश के अलग-अलग 9 बड़े शहरों में इसका आयोजन होने जा रहा है। योगी ने आगे कहा कि मैं सोचता था कि आज़मगढ़ में हवाई अड्डा बनेगा? आज़मगढ़ के नाम से लोग डरते थे, उनको मुंबई, धर्मशाला में कहीं कमरा नहीं मिलता था। उन्होंने दावा किया कि आज वहां हवाई अड्डा, विश्विद्यालय बन रहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत मुंबई से हो रही है। जबकि 4 और 5 जनवरी को योगी आदित्यनाथ देश के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही उद्योग समूह के प्रतिनिधियों के साथ योगी की एक बैठक भी है। जहां वह सभी से उत्तर प्रदेश में निवेश की अपील भी करेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिल्म जगत के कलाकारों और निर्माताओं से भी मुलाकात करेंगे। दरअसल यूपी में जो फिल्म सिटी का निर्माण किया जा रहा है उस पर विस्तृत चर्चा होगी।

ये भी देखें 

बीमारी के बावजूद जगताप और तिलक ने पार्टी के प्रति दिखाई निष्ठा

साल 2023 में 10 राज्यों का विधानसभा चुनाव तय करेगा बीजेपी का भविष्य

Exit mobile version