UP Election 2022: 5वां चरण, तीन बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान

5वें चरण में अपराह्न 3.00 बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान किया गया है।

UP Election 2022: 5वां चरण, तीन बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है| 5वें चरण में अपराह्न 3.00 बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान किया गया है। वही अमेठी 46.35 , अयोध्या 50.60 , बहराइच 48.66 , बाराबंकी 45.55, चित्रकूट 51.67 , गोंडा 46.70 , कौशांबी 48.70 , प्रतापगढ़ 44.26 , प्रयागराज 42.29 , रायबरेली 46.86 , श्रावस्ती 49.38 और सुल्तानपुर में 46.47 प्रतिशत मतदान किया गया|

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी दौरे पर हैं। यहां अमित शाह ने सपा मुखिया पर जमकर हमला बोला | उन्होंने कहा कि अखिलेश बाबू के चेहरे पर एक चश्मा लगा है, जिसमें दो कांच लगे है, एक कांच से उनको एक ही जाति दिखाई देती है। और दूसरे कांच से उन्हें सिर्फ एक धर्म दिखाई देता है, उसमें आप और मैं नहीं आते। इसलिए हमारा भला नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि सबका साथ और सबका विकास के आधार पर केवल पीएम मोदी और सीएम योगी ही उत्तर प्रदेश का विकास कर सकते हैं।

5वें चरण के मतदान के बी​​च प्रतापगढ़ में कुंडा सीट से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। यह हमला कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर बहनोई गांव में हुआ है। गुलशन यादव कुंडा में राघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा है कि गुलशन पर हमला राजा भैया की पार्टी जनता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है।

​​यह भी पढ़ें-

UP Chunav-2022: एक बजे तक 34 प्रतिशत हुआ मतदान, BJP-NDA की बहुमत वाली सरकार-PM

Exit mobile version