UP चुनाव-2022: 5वें चरण की तैयारी, शाह पहुंचे प्रयागराज, किया रोड शो

अवध, बुंदेलखंड और तराई क्षेत्र के 11 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण का चुनाव होने वाला है|

UP चुनाव-2022: 5वें चरण की तैयारी, शाह पहुंचे प्रयागराज, किया रोड शो

उत्तर प्रदेश चुनाव-2022 के पांचवें चरण की चुनाव को लेकर सभी दल पूरी दमखम के साथ प्रचार-प्रसार कर रहे हैं|वहीं पांचवें चरण के चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रयागराज का दौरा किया गया| इस दौरान वे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा के आयोजन में भाग लिया| गौरतलब है अवध, बुंदेलखंड और तराई क्षेत्र के 11 जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण का चुनाव होने वाला है|

प्रयागराज दौरे पर जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने नाम नहीं लेते हुए सपा मुखिया पर जमकर हमला करते हुये कहा कि हमने गुंडों की सरकार का खात्मा किया है| गुंडों की जमीन खाली कराके उस पर गरीबों के लिए आवास बनाया जा रहा है| इसकी शुरुआत प्रयागराज से हो चुकी है|

इस दौरान अमित शाह द्वारा शहर उत्तरी एवं शहर दक्षिणी विधानसभा के लिए रोड शो किया गया। जिसका शुभारंभ लालता स्वीट हाउस अल्लापुर से किया गया| 4 किलोमीटर लंबे शो रोड में बड़ी संख्या में प्रयागराज के नागरिकों ने भाग लिया। यह रोड शो का काफिला मटियारा रोड, अलोपी बाग, मधवापुर सब्जी मंडी , बैरहना, कोठा परचा, राम भवन ,सुलाकी चौराहा से होते हुए लोकनाथ चौराहे पर संपन्न किया गया|

यह पढ़ें-

UP Assembly Election 2022: 4Th चरण का प्रचार थमा, मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर!

Exit mobile version