23 C
Mumbai
Wednesday, January 22, 2025
होमदेश दुनियाCM योगी की अयोध्या में हुंकार, कहा-कसाई को भी पाप नहीं करने...

CM योगी की अयोध्या में हुंकार, कहा-कसाई को भी पाप नहीं करने देंगे

मंदिर निर्माण को लेकर खून-खराबे की बात की जा रही थी, लेकिन गत 5 वर्षों ये चूहे की बिल में छिपे रहे| और अब चुनाव आते ही फिर धमकी दे रहे है| उन्होंने कहा कि 10 मार्च को मतगणना के बाद एक फिर शांत हो जायेंगे | 

Google News Follow

Related

यूपी विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा गया और अयोध्या की पांचों सीटों पर उनको जीत दिलवाने की अपील की। वही, कांग्रेस, बसपा और सपा को राज्य के विकास में बाधक बताते हुए कहा कि भाजपा ने राम मंदिर का निर्माण कराया है। बिकापुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने फ़ैजाबाद जिले के नाम बदलकर अयोध्या करने की भी जानकारी दी।

चुनाव रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि क्यों उन्होंने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या सबसे सुंदर नगरी के रूप में स्थापित हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के बाहर  अपनी पहचान फ़ैजाबाद के नाम से देते थे, लेकिन अब इसका नाम अयोध्या करने से भगवान राम की नगरी के नाम जुड़ना चाहिए। इसलिए इस जिले का अयोध्या नाम कर दिया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी धार्मिक तीर्थ स्थलों को जीर्णोद्धार किया जा रहा है। प्रदेश को सुरक्षा के साथ सम्मान भी दिया जा रहा है। वर्ष 2017 से पहले का जिक्र करते हुए कहा कि कोई ऐसा दिन नहीं होता था, जब दंगा नहीं होता था। राम मंदिर निर्माण को लेकर अनर्गल बाते कही जा रही थी। लेकिन गत 5 वर्षों ये चूहे की बिल में छिपे रहे और अब चुनाव आते ही फिर धमकी दे रहे है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को मतगणना के बादफिर शांत हो जायेंगे।

उन्होंने नागरिकों से वादा किया कि भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में आने के बाद किसानों के कर्ज माफ किया है। अयोध्या जिले में भी हजारों किसानों का कर्ज माफ़ करने की बात कही। वही जिले में अवैध रूप से चलाये जा रहे बूचड़खानों को बंद करने करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो किसान बेसहारा गायों की देखभाल करेगा उसे प्रत्येक माह उचित धन राशि मुहैया करायी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जैसे अपराधी अपनी जान की दोहाई देते हुए घूमता है उसी प्रकार कसाई भी अब ठेले पर सब्जी लगाएगा। उसे पाप से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

सनातन भारत की यात्रा कराती हैं ध्यान पासिका की कलाकृतियां: होसबोले

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,223फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें