28 C
Mumbai
Sunday, November 24, 2024
होमदेश दुनियाभाजपा या सपा: जो जीतेगा, वही जोतेगा 

भाजपा या सपा: जो जीतेगा, वही जोतेगा 

चार बीघा जमीन दांव पर, शेर अली और विजय सिंह की शर्त सोशल मीडिया पर वायरल

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद आये एग्जिट पोल ने हड़कंप मचा रखा है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी के समर्थकों में जोर आजमाइश हो रही है। बीजेपी और सपा समर्थक ऐसी शर्त लगाये हैं जो काफी चौंकाने के साथ ही दिलचस्प है। एग्जिट पोल में बीजेपी की सत्ता में दोबारा वापसी के अनुमान से विपक्षी नेताओं में खलबली मची हुई है। हालांकि, गुरुवार को मतदान की गिनती होगी, देखना होगा कि जीत किसके पाले में बैठती है।

इस बीच, बदायूं में दो पार्टियों के समर्थकों ने अजीबो गरीब शर्त लगा रखी है। यहां के बीजेपी समर्थक विजय सिंह और दूसरी तरफ समाजवादी के समर्थक शेर अली के शर्त की वजह से चार बीघा जमीन दांव पर लग गई है। इस शर्त से जुड़ा एक करारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, चौक-चौराहों पर शुरू हुई बहस चार बीघा जमीन तक आ गई है।

यह मामला, बदायूं जिले के शेखूपुर विधानसभा सीट का है। यहां के बिरियाडांड़ी गांव के विजय सिंह और शेर अली में एग्जिट पोल को लेकर बहस ही गई। जिसमें कहा गया है कि एक बार फिर राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी। लेकिन, दोनों समर्थक अलग-अलग के हैं। विजय सिंह का कहना है कि राज्य में योगी सरकार दोबारा बनेगी,जबकि शेर अली का कहना है कि इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।

इसके बाद दोनों में शर्त लग गई। यह मामला पंचायत तक पहुंच गया। जिसके बाद पंचायत बुलाई गई। इस दौरान दोनों ने शर्त लगाई कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो शेर अली की चार बीघा जमीन एक साल के लिए विजय सिंह के पास होगी। जिस पर वह खेती करेंगे। लेकिन, अगर समाजवादी की सरकार बनती है तो विजय सिंह की जमीन एक साल के लिए शेर अली को दी जाएगी,जिस पर वह खेती करेगा।

इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है कि, शर्त से कोई मुकर न जाए इसलिए एक करारनामा बनाया गया है। जिसमें गांव के प्रमुख किशनपाल सेंगर, सतीश कुमार, जय सिंह शाक्य, कन्ही लाल, उमेश, राजीव कुमार, राजाराम सहित बारह लोगों को गवाह बनाया गया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखते हैं 10 मार्च को चार बीघा जमीन किसके हवाले होती है।
ये भी पढ़ें     

 

Budget: राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ ने भी बहाल की पुरानी पेंशन योजना

UP Election-2022: योगी आदित्य की जीत पर PAK मीडिया में चर्चा !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,295फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
196,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें