24 C
Mumbai
Wednesday, January 22, 2025
होमदेश दुनियाUP Election: ब्राह्मणों से उठा भरोसा, फिर कोर वोट बैंक की ओर...

UP Election: ब्राह्मणों से उठा भरोसा, फिर कोर वोट बैंक की ओर लौटेगी बसपा?

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इससे दलित वर्ग में भी यह छवि बनी कि मायावती उनके मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं हैं।

Google News Follow

Related

मायावती की बीएसपी ने बड़ी संख्या में वर्ष 2007 में ब्राह्मणों को टिकट दिए और वे जीते भी। फिर सरकार बनी तो सतीश चंद्र मिश्रा, नकुल दुबे, रामवीर उपाध्याय समेत कई नेताओं को उसमें हिस्सेदारी भी मिली। लेकिन फिर 2012 में समाजवादी पार्टी की सत्ता में वापसी हो गई, इसके बाद भी बसपा 25 फीसदी वोट शेयर के साथ मुख्य विपक्षी दल बनी रही।

भाजपा को केंद्र की सत्ता मिली। इसके बाद उसने यूपी पर भी फोकस तेज किया और वर्ष 2017 में पहली बार 300 से ज्यादा सीटें जीत कर सत्ता पर अपना कब्जा किया। भाजपा ने एक तरह से क्लीन स्वीप किया था और दूसरे नंबर की पार्टी सपा भी 47 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। लेकिन उससे कहीं बड़ा झटका बसपा को लगा, जो मुख्य विपक्षी दल भी नहीं रही और 19 सीटों से ही संतोष करना पड़ा।

मायावती के लिए वर्ष 2017 में हाथरस जैसे मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरने की बजाय मायावती हमेशा काडर और सामाजिक समीकरण के भरोसे ही रहीं। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इससे दलित वर्ग में भी यह छवि बनी कि मायावती उनके मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं हैं।

एक तरफ दलित वर्ग में ऐसी छवि बनना और दूसरी तरफ भाजपा को मजबूत देख सवर्णों का उसमें चला जाना, मायावती के लिए दोहरे झटके की तरह था। उसका असर 2022 के विधानसभा चुनाव परिणाम आने पर सामने है।मायावती एक बार फिर से अपने कोर दलित वोट बैंक की ओर बढ़ती दिख रही हैं। उसमें भी उनका खास फोकस जाटव समाज को पार्टी के साथ लामबंद करने पर है।

यही वजह है कि ब्राह्मण समुदाय से आने वाले रितेश पांडे को हटाकर जाटव बिरादरी के गिरीश चंद्र जाटव को​​ उन्होंने अब लोकसभा में पार्टी का नेता बना दिया है।इसके अलावा अन्य पिछड़े वर्ग से शिरोमणि वर्मा को उपनेता बनाया गया है।

​​यह भी पढ़ें-

‘बुलडोजर बाबा’ को लेकर जबरदस्त क्रेज, हाथों पर बनवा रहे बुलडोजर का टैटू   

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,223फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें