उत्तर प्रदेश के जिलों में होने वाले निकाय चुनाव के बीच बरेली में उलेमाओं ने समाजवादी पार्टी ( SP) के खिलाफ फतवा जारी किया है। उलेमाओं ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी द्वारा मुसलमानों को लेकर किये गए वादे पूरे नहीं किये गए।
उलेमाओं ने समाजवादी पार्टी से दो बार मेयर रहे आईएस तोमर पर कई आरोप लगाए। उनका आरोप है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ। अब ऐसे में उलेमाओं ने बसपा प्रत्याशी युसूफ जरीवाला के पक्ष में वोट करने के लिए कहा है। बता दें कि बरेली नगर निगम में सब तक एक बार भी कोई मुस्लिम चुन कर नहीं आया है। आईएस तोमर इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी इस बार आईएस तोमर को बाहर से समर्थन दे रही है। वहीं समाजवादी ने अपने प्रत्याशी का नाम वापस ले लिया है।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात से जुड़े उलेमा ने इस संबंध में एक कॉन्फ्रेंस कर किया। जिसमें मोहम्मद युसूफ को लोगों समर्थन करने की अपील की। यहां मौलाना शहाबुद्दीन राजवी ने कहा कि क्षेत्र 337000 मुस्लिम मतदाता है। लेकिन निकाय चुनाव में अब तक कोई भी मुस्लिम चुनकर नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अभी मुस्लिम मतदाता गैरों को ही चुनते आ रहे हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि तोमर से सतर्क रहने की जरुरत है। ये मुसलमानों के हितैषी नहीं है। वे विकास कार्यों में भेदभाव करते हैं। मुस्लिम इलाके में विकास कार्य नहीं किये गए हैं।उन्होंने यह भी कहा कि तोमर बीजेपी के टिकट पर चुना लड़ना चाहते थे।
ये भी पढ़ें
Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर किसानों को आने से पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर रोका
दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित कोहिनूर हीरा का इतिहास, जानिए क्यों है खास..
कोंकण में रिफाइनरी परियोजना : ठाकरे और शिवसेना शिंदे गुट के बीच खुली जुबानी जंग!