उत्तर प्रदेश में इन दिनों विधान सभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गयी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मथुरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यात्रा से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि योगेश्वर की धरती पर आस्था का सम्मान और अर्थव्यवस्था का संवर्धन दोनों का विकास हो रहा है। योगी ने अपने ट्विटर के माध्यम से बताया कि किस तरह से सरकार बृज तीर्थ विकास परिषद के जरिए लगातार काम कर रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि “भारत की अस्मिता और सनातन आस्था के मान बिन्दुओं के सम्मान व अपने अतीत की गौरवशाली परम्परा की पुनर्स्थापना भाजपा का ध्येय है। अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर और काशी में भगवान विश्वनाथ का भव्य धाम बन रहा है। फिर मथुरा-वृन्दावन कैसे छूट जाएगा!” एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ब्रज तीर्थ विकास परिषद इसी उद्देश्य की पूर्ति कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन पवित्र स्थलों पर आस्था का सम्मान और अर्थव्यवस्था का संवर्धन दोनों हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सनातन आस्था का सम्मान करते हुए भाजपा सरकार ने पुण्य भूमि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थल के 10 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित किया है। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान से पहले सीएम योगी बुधवार मथुरा का दौरा किया, जहां पहले चरण के तहत मथुरा में मतदान होने वाला है।
वर्चुअल रैली में PM मोदी ने अखिलेश यादव पर बरसे, लगाया ये आरोप
‘जिन्ना टावर’ पर BJP आक्रामक, पूर्व राष्ट्रपति कलाम के नाम पर करने की मांग