…बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला है : अखिलेश यादव

समाजवादी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का कहना है, उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की डबल इंजन सरकार है ऐसे में उत्तरप्रदेश को कुछ भी नहीं दिया गया है।

…बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला है : अखिलेश यादव

...Uttar Pradesh has not got anything in the budget: Akhilesh Yadav

मंगलवार (23 जुलाई ) को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट पेश किया। जिसके बाद विरोधकों ने सरकार के ग्यारवे बजट को लेकर खूब हल्ला मचाया है। विरोधकों ने बजट पर सरकार को घेरने के विविध एंगल से मुद्दों को आगे किया है। जिसमें राज्यों के साथ पक्षपात से लेकर, किसी युवा तक के राजनितिक मुद्दे शामिल है। ऐसे में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी को बजट से कुछ न मिलने का जिक्र किया है।

समाजवादी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का कहना है, उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की डबल इंजन सरकार है ऐसे में उत्तरप्रदेश को कुछ भी नहीं दिया गया है। अखिलेश यादव को यह बजट के साथ चपत ज्यादा लग रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया में भाजपा समर्थकों ने अखिलेश के आरोपों को खंडित करना शुरू किया है। अखिलेश यादव का आरोप है के योगी आदित्यनाथ ने केंद्र से मांग नहीं की है, साथ ही वो केंद्र पर दबाव डालकर बजट लाने में असमर्थ है।

आपको बता दें , की इससे पहले यूपी की केंद्रीय बजट में 2 लाख 18 हजार 816 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी हुआ करती थी जिसे केंद्र ने बढाकर 2 लाख 23 हजार 737 करोड़ कर दी है। ग्यारवे बजट में यूपी को कोई स्पेशल पैकेज नहीं दिया गया है, पर पिछले 5 सालों से चली आ रही योजनाओं का बजट बढ़ा दिया गया है। वहीं उत्तरप्रदेश में अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा का निर्माण भी होना मुमकिन है। इसी के साथ देश भर में सभी को मिलनेवाली योजनाएं यूपी में भी लागू होंगी।

यूपी को क्या मिला?

यह भी पढ़ें:

एक ही जगह मिले एशिया के सबसे जहरीले साँप के 26 बच्चे, रेंजर से लेकर सर्पमित्र सभी हैरान !

 

Exit mobile version